Multibagger Stock कभी 2 रुपये में मिल रहा था ये शेयर, अब 1300 रुपये के पार पहुंचा निवेशक मालामाल

Image Source :- Social Media

Share Market: निवेश के लिहाज से शेयर मार्केट भी लोगों के काफी पसंदीदा माध्यम है. हालांकि शेयर मार्केट में रिस्क भी अधिक बना हुआ रहता है.

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

वहीं शेयर मार्केट में कुछ शेयर ऐसा भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को दमदार लाभ दिया है.

Share Price: शेयर मार्केट में हर कोई निवेश (Investment)ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए करता है. वहीं शेयर मार्केट (Share Market) में ऊपर -निचे  बना रहता है

Image Source :- Social Media

जिसके कारण लोगों को कई बार मुनाफा तो कई बार भारी नुकसान उठाना पड़ता है. वहीं कुछ शेयर ऐसे भी हैं 

Image Source :- Social Media

जिन्होंने निवेशकों को कम टाइम में ही दमदार रिटर्न भी दिया है. ऐसे शेयर मल्टीबैगर शेयर की कैटेगरी में आते हैं.शेयर मार्केट में कई मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) शामिल है

Image Source :- Social Media

जिन्होंने निवेशकों को दमदार मुनाफा कमाकर दिये है. ऐसे शेयर पहले काफी कम बजट  में मिल रहे थे, हालांकि अब इनकी दाम आसमान छू रहा हैं.

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

ये है शेयर

इन्हीं शेयर में एक शेयर डीएचपी इंडिया (DHP India) नाम का भी शामिल है. DHP India ने अपने लॉन्ग टर्म निवेशकों की झोली भर दी और

अभी भी ये शेयर अपने 52 वीक हाई के लगभग ही ट्रेड कर रहा है. एक समय  था जब DHP India का शेयर 2 रुपये के लगभग  कारोबार कर रहा था.

Image Source :- Social Media

हालांकि अब इसका दाम काफी ऊपर पहुंच गया  है. DHP India का शेयर वर्तमान में 1 हजार रुपये से भी ज्यादा का हो चुका है.

Image Source :- Social Media

28 फरवरी 2000 को डीएचपी इंडिया (DHP India Share Price) का शेयर 2.20 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था.

इस भाव पर था शेयर

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

इसके बाद धीरे-धीरे इस शेयर में आचनक उछाल देखने को मिला. वर्ष 2014 में इस शेयर ने पहली बार 100 रुपये का आंकड़ा पार किया.

इसके बाद इस शेयर ने मुड़कर पीछे नहीं देखा और धीरे-धीरे ये शेयर नए कीर्तिमान बनाता रहा.

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

इसके बाद इस शेयर ने वर्ष  2022 में ही पहली बार 1000 रुपये का आंकड़ा पार किया. वहीं वर्ष  2022 में ये शेयर 1300 के पार भी पहुंच गया  है. 

इस शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई 1312 रुपये है और इनका 52 वीक लो प्राइज 550 रुपये है.

Image Source :- Social Media

फिलहाल 12 अगस्त 2022 को DHP India शेयर का क्लोजिंग प्राइज 1,167.65 रुपया है और इसने अपने लॉन्ग टर्म निवेशकों को मालामाल कर रहा है.

Image Source :- Social Media

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद 

शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाया जाए

Next  स्टोरी 

Click Here