Mutual Fund: इक्विटी फंड्स पर निवेशक बुलिश, जून में 15498 करोड़ का इनफ्लो; क्‍यों आ रहा है निवेश? एक्‍सपर्ट की राय जाने

Equity Mutual Fund: जून 2022 में इक्विटी Mutual Fund में 15,498 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ है.

ये लगातार 16वां महीना चल रहा है, जब इक्विटी स्‍कीम्‍स में नेट निवेश आया है.

शेयर मार्केट में वॉलेटिलिटी और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के बावजूद इक्विटी म्‍यूचुअल फंड पर निवेशकों का भरोसा टिकाउ बना हुआ है.

जून 2022 में इक्विटी Mutual Fund में 15,498 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ है. ये लगातार 16वां महीना चल रहा है

जब इक्विटी स्‍कीम्‍स में नेट निवेश आया है.

एसोसिएशन ऑफ Mutual Fund (AMFI) की ओर से शुक्रवार को यह आंकड़ों जारी किए.

इससे पहले मई 2022 में इक्विटी स्‍कीम्‍स में 18,529 करोड़ का इनफ्लो हुआ था. मार्च 2021 से लगातार इक्विटी funds में निवेश बना हुआ है.

AMFI के आंकड़ों के अनुसार , जून के दौरान इक्विटी कैटेगरी में सबसे ज्‍यादा इनफ्लो फ्लैक्‍सी-कैप फंड्स में देखने को मिल रहा था है

फ्लैक्‍सी कैप स्‍कीम्‍स में 2,512 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ है.

इसके बाद मल्‍टी-कैप में 2130 करोड़ा निवेश देखने को मिला है.

आप इनसे जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करें

Click Here