Online आइटीआर (ITR) File कैसे करें?

Income Tax डिपार्टमेंट के द्वारा एक लिंक ई-Fileing सॉफ्टवेयर को तैयार किया गया है, जिसमें विभिन्न टाइप के Form को File करने की सर्विस प्राप्त होती है।

इसमें व्यक्ति बिना किसी एक्सेल के या फिर बिना जावा सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किए हुए आसानी से आइटीआर 1 और आइटीआर 4 को Online भर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया

नीचे आपके सामने प्रस्तुत की जा रही है।आइटीआर File करने के लिए आपको Income Tax की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है।

इसका लिंक नीचे दिया जा रहा है। लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको आपको अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है।

अगर आप पहले से ही अपना अकाउंट बना करके रखे हैं तो आपको लॉगिन हो जाना है।
वेबसाइट लिंक लॉगिन हो जाने के बाद आपको अपने खाते पर चले जाना है और

उसके बाद आपको Assesment वर्ष का सिलेक्शन करना है और
उसके बाद आपको prepare and submit online वाली बटन को दबाना है।

अगर इसके पहले भी आपने Online आइटीआर भरा हुआ है तो आपको information को सिलेक्ट करने का ऑप्शन प्राप्त होता है।

इसके लिए उन जानकारियों को आपको सिलेक्ट कर लेना है और Continue बटन को दबाना है।अब आपकी स्क्रीन पर Form का पेज ओपन हो करके आएगा।

इस Form के अंदर आपको ‘general information‘, ‘income details‘, ‘tax details‘ ‘taxes paid and verification‘ and और itr के रूप में ’80G’ को भरना है।

इसके पश्चात आप चाहे ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करवा सकते हैं या फिर इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड के जरिए वेरिफिकेशन करवा सकते हैं या

फिर आप ई-File करने की तारीख से लेकर के 120 दिन के अंदर ITR V का प्रिंट आउट निकाल कर के सिग्नेचर करके बेंगलुरु में

Income Tax डिपार्टमेंट को भेज सकते हैं और Income Tax रिटर्न File कर सकते हैं।
जब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से आपका आइटीआर File हो जाता है तो

अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करें

Click Here

उसके बाद आपको एक रिसिप्ट रजिस्टर्ड मेल के जरिए प्राप्त होती है और आपके द्वारा आईटीआर का वेरिफिकेशन हो जाने के पश्चात Income Tax डिपार्टमेंट उसकी प्रोसेस को चालू कर देता है और

इसकी जानकारी आपको आपके फोन पर या फिर आपकी ईमेल आईडी पर एसएमएस के द्वारा मिलती है। बता दें कि

इंडियन गवर्नमेंट के Income Tax डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप दूसरी प्राइवेट सेक्टर की वेबसाइट से भी Income Tax रिटर्न को Online File कर सकते हैं।

अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करें

Click Here