Image Source :- Social Media

PM किसान योजना आपने मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें ?

PM किसान योजना का पैसा मोबाइल नंबर से चेक करने की प्रक्रिया:-

Image Source :- Social Media

1 .सबसे पहले आपको आपने मोबाइल नंबर से पीएम किसान योजना का पैसा चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करना पड़ेगा।

Image Source :- Social Media

2 .लिंक पर जाने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर किसान सम्मान निधि योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे payment success के सेक्शन में dashboard के ऑप्शन दिखेगा उसे सेलेक्ट करें ।

Image Source :- Social Media

3 .इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन में नया पेज खुलेगा जिसमे आपको panchayat dashboard के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

Image Source :- Social Media

4 .इसके बाद state के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर सभी राज्यों का लिस्ट खुलेगा जिसमे आपको अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है।

Image Source :- Social Media

5 .राज्य को चुनने के बाद अपने जिला को चुनना है फिर sub district को चुनना है और फिर अपने ग्राम पंचायत को चुनना है।

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

6 .पंचायत को चुनने के बाद show के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको payment status के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा ।

7 .इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के सभी लाभार्थी की लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने नाम के सीधे ओर में click for more detail का ऑप्शन होगा। 

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

8 .इसके बाद सेलेक्ट करने पर आपके खाता कितना पैसा आया है इन सभी का विवरण खुल जायेगा।

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद 

ईमानदारी से पैसे कैसे कमाए?

Next  स्टोरी 

Click Here