RBI Monetary Policy को कितना समझते हैं आप? कैसे काम करती है कमिटी, यहां जानें सबकुछ

RBI Monetary Policy Committee: RBIआरबीआई को भारत में मौद्रिक नीति के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है,

जिसका उदेश्य देश के उन्नति और महंगाई को ध्यान में रखते हुए मूल्य स्थिरता को बनाए रखना है

RBI Monetary Policy Committee: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर दो महीने या समय-समय पर मोनेटरी पॉलिसी कमिटी के फैसले का अनाउंसमेंट करते रहता है.

आपको जब सुनने को मिलता है कि आरबीआई ने आज नीतिगत दरों में बढ़ोतरी कर दी या कटौती कर दी या कोई बदलाव नहीं किया है .

आखिर ये आरबीआई की मोनेटरी पॉलिसी की समीक्षा क्या होती है? क्या आपने कभी गौर किया है?

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), अधिनियम, 1934 (आरबीआई अधिनियम, 1934) (2016 में संशोधित) के तहत,

आरबीआई को भारत में मौद्रिक नीति के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है,

जिसका मुख्य उदेश्य देश के विकास और महंगाई को ध्यान में रखते हुए मूल्य स्थिरता को बनाए रखना है.

आरबीआई मोनेटरी पॉलिसी कमिटी

वर्ष 2016 से पहले आरबीआई अकेले ही नीतिगत दरों पर फैसला कर इसकी अनाउंसमेंट किया करता था,

लेकिन फिर इसके लिए एक कमिटी बनाई गयी और फिर यही कमिटी (आरबीआई मोनेटरी पॉलिसी कमिटी) कहलाती है.


Next-
RBI Monetary Policy से आप क्या समझते हैं? कैसे काम करती है कमिटी

Thanks for Reading

Click Here