स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन जीरो बैलेंस से अकाउंट कैसे खोले ?

Image Source :- Social Media


ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना बेहद जरुरी चाहिए। 

Image Source :- Social Media

इसके साथ ही आपके आप आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना भी जरुरी है, जिससे आप ऑनलाइन kyc वेरीफाई कर सकेंगे।

Image Source :- Social Media

खाता खोलने की जानकारी नीचे स्टेप by स्टेप हमने आपको बताया है। सबसे पहले आप सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ ले , उसके बाद प्रोसेस को शुरू करें।

Image Source :- Social Media

1.
YONO SBI App इनस्टॉल करें !

Image Source :- Social Media

SBI में online accountखोलने के लिए आपको पहले प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है यहां पर आपको सर्च करना है yono sbi सर्च करेंगे तो योनो एसबीआई की ऑफिसियल एप्लीकेशन आएगी। 

Image Source :- Social Media

2. New to SBI ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें !

Image Source :- Social Media

अब आपके सामने योनो एप्लीकेशन का इंटरफेस खुलेगा । यहां पर आपको एक नया बैंक अकाउंट खोलने के लिए यहां पर New to SBI के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Image Source :- Social Media

3. Apply New ऑप्शन को सेलेक्ट करें!

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

अब आपको SBI अकाउंट ऑनलाइन ही ओपन करने के लिए Apply Now का ऑप्शन मिलता है। आप इस ऑप्शन पर क्लिक करे।

4. Mobile Number दर्ज करें

Image Source :- Social Media

इसके बाद यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आएगा। आप जिस भी मोबाइल नंबर को अपने खाते से लिंक करना चाहते है उसे ही भरें।

Image Source :- Social Media

5.
 Account Password Create करें

Image Source :- Social Media

अगले स्टेप में यहां पर एप्लीकेशन का एक पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन आएगा । यहां पर आपको 8 डिजिट या इससे ज्यादा का कोई भी एक अच्छा सा पासवर्ड सेट करना है। 

Image Source :- Social Media

6.
 आधार नंबर भरके सबमिट करें

Image Source :- Social Media

अगले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पर्सनल डिटेल पढ़ने का विकल्प आएगा। इसे ध्यान से पढ़ने के बाद next ऑप्शन पर क्लिक कर दें ।

Image Source :- Social Media

7. पूरी जानकारी भरकर सबमिट करेउसके बाद में पूरी जानकारी भरने का ऑप्शन में आ चुके हैं। यहाँ पर अपनी शहर का नाम टाइप करना जहां पर भी आपका जन्म हुआ था।

Image Source :- Social Media

8.
पैन कार्ड नंबर भरके सबमिट करें

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

इसके बाद यहां पर आप आपना पैन नंबर को भरने का ऑप्शन आ जाता है। यहां पर आप अपना पैन कार्ड नंबर भरकर आपको next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

9. इनकम डिटेल भी सबमिट करेंइसके बाद में आपकी इनकम पूछा जाता हैं। यहाँ आपकी जितनी भी वार्षिक आय है उसे सेलेक्ट करना पड़ेगा ।

Image Source :- Social Media

10. आप अपनी नॉमिनी डिटेल सबमिट करेंइसके बाद नॉमिनी डिटेल भरने का बॉक्स आता है । 

Image Source :- Social Media

यहां पर आपको नॉमिनी की डिटेल को भरने के लिए आप चाहे तो आधार कार्ड से डायरेक्ट इनफॉरमेशन को सिंक कर सकते है या मैनुअल भी आधार नंबर भर सकते है।

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

11. होम ब्रांच सेलेक्ट करेअगले स्टेप में यह आपको ब्रांच नेम टाइप करना होगा । टाइप करना स्टार्ट करेंगे तो आपके सामने बैंक ब्रांच सेलेक्ट करने का भी ऑप्शन आ जाएगा।

12.
डेबिट (एटीएम) कार्ड भी डिटेल में भरें

Image Source :- Social Media

 अब आप जो ATM कार्ड हासिल करना चाहते उसमे क्या नाम रखना चाहते है उसकी डिटेल आएगा। यहाँ डेबिट कार्ड में आप जो भी नाम रखना चाहते है उसे टाइप करें। 

Image Source :- Social Media

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद 

ATM Card पर फ्री में मिलता है 5 लाख तक का इंश्योरेंस

Next  स्टोरी 

Click Here