SBI Scheme: स्माल बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक देता है 50 लाख रु तक मदद, चेक करें एलिजिबिलिटी
SBI SME Smart Score: इस स्कीम के अंतर्गत, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेड एंड सर्विसेजस यूनिट्स के लिए मिनिमम 10 लाख और मैक्सिमम 50 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।
SBI Scheme: अगर आप स्माल बिजनेस शुरू करने या मौजूदा बिजनेस की वर्किंग कैपिटल के लिए फंडिंग सोच रहे हैं, तो
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इसमें आपकी हेल्प कर देगा . स्माल लेवल पर मैन्युफैक्चरिंग या ट्रेड एंड सर्विसेज बिजनेस की वर्किंग कैपिटल की जरूरत के लिए
( SBI )की एसएमई स्मार्ट स्कोर (SME Smart Score) लोन सुविधा के अंतर्गत 50 लाख रुपये तक का आसान लोन ले सकते हैं आप .
किसे मिल सकता है लोन
(SBI) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार , SME Smart Score एक कैश क्रेडिट/ टर्म लोन सुविधा उपलब्ब्ध है.
एमएसएमई सेक्टर की कोई भी पब्लिक/प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पार्टनरशिप फर्म या SSI, C&I और
SBF सेगमेंट के अंतर्गत आने वाला ट्रेडिंग एंड सर्विस सेक्टर इस लोन सुविधा के लिए आवेदन कर सकते है.
यह लोन वर्किंग कैपिटल की जरूरत या फिक्स्ड एसेट को खरीदने के लिए मिल जाता है.
कितना मिल सकता है लोन
SME Smart Score के अंतर्गत, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेड एंड सर्विसेजस यूनिट्स के लिए मिनिमम 10 लाख और मैक्सिमम 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.
Thanks for Reading
NEXT - Small बिजिनेस के लिए SBI से 50 लाख लोन कैसे लें