Bank Holidays August 2022: अगस्त में अभी 17 दिन और बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें पूरी लिस्ट

अगर आप भी अगस्त में बैंक ब्रांच जाकर अपने बैंकिंग का काम निपटाने वाले हैं, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त महीने की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) जारी कर दी है.

अगस्त महीने में कुल 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. फिर भी 1 अगस्त को बैंक में छुट्टी थी लेकिन आगे भी अभी 17 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा चलिए जानते है।

Bank Holidays In August 2022: अभी अगस्त का महीना शुरू हो गया है.

अगस्त में आधे से ज्यादा महीना बैंक का सटर बंद रहने वाले हैं.

आज 4 अगस्त है, और आज से ही इस महीने 17 दिन बैंक बंद रहने वाला हैं.

बल्कि इतना ही नहीं, कई छुट्टियां लगातार भी पड़ रही है.ऐसे में, अगर आप सभी अगस्त महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम करने वाले हैं, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त महीना 2022 (Bank Holidays In August 2022) की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दिया है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉली डे लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा दिया है

(Bank Holidays In August 2022) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts आदि शामिल हैं.

Thanks for Reading NEXT - अगस्त के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाला हैं, देखें पूरी लिस्ट

Click Here