अगस्त के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाला हैं, देखें पूरी लिस्ट
अगस्त महीना में कब-कब रहेगी बैंक की छुट्टी (Bank Holidays in August)
1 अगस्त 2022 : गंगटोक में द्रुपका शे-जी त्यौहार के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
7 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे हमारे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
8 अगस्त 2022 : को मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेगा.
9 अगस्त 2022 : को चंडीगढ़, देहरादून, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, पणजी, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और श्रीनगर छोड़ देश के शेष स्थानों में मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
11 अगस्त 2022 : को रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
12 अगस्त 2022: को रक्षाबंधन /(कानपुर, लखनऊ)
13 अगस्त 2022 : को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
14 अगस्त 2022 : को रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
15 अगस्त 2022 : को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
16 अगस्त 2022 : को पारसी नववर्ष के अवसर पर मुंबई और नागपुर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
18 अगस्त 2022 : को जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
19 अगस्त 2022: को जन्माष्टमी (रांची, अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़).
20 अगस्त 2022: को श्री कृष्णा अष्टमी (हैदराबाद)
21 अगस्त 2022 :को रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
27 अगस्त 2022: को दूसरा शनिवार के कारण देश भर में छुट्टी .
28 अगस्त 2022 - को रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
29 अगस्त 2022: को श्रीमंत शंकरदेव (गुवाहाटी)
31 अगस्त 2022 : को गणेश चतुर्थी के असवर पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
Thanks for Reading NEXT - 175+ महत्वपूर्ण कहावतें रुपया पैसा पर