अब खत्म हुआ Airtel-Jio का राज ! ये कंपनी दे रही है धांसू प्लान, मात्र 225 रुपये से कराएं रिचार्ज और हमेशा रिचार्ज की टेंशन खत्म

Image Source :- Social Media

MTNL का 225 रुपये का प्लान लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ आया है। इसमें यूजर्स को कई अन्य बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। 

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

MTNL Lifetime Validity Plan: टेलिकॉम कंपनी MTNL निजी टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान उपलब्ध करा रहे है।

 इसी तरह का एक प्लान जो 225 रुपये का है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसकी वैधता एक दिन, एक महीने या एक साल की नहीं बल्कि पूरी जिंदगी के लिए है।

Image Source :- Social Media

इसमें यूजर्स को कई अन्य बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। यह प्लान Airtel, Jio, Vi और यहां तक की BSNL को भी कड़ी टक्कर दे रहा है। तो चलिए जानते हैं इस कंपनी के प्लान के बारे में।

Image Source :- Social Media

MTNL Rs 225 Plan: इस प्लान का  दाम 225 रुपये है। इसमें यूजर्स को 100 मिनट दिया  जा रहा हैं।

Image Source :- Social Media

 इसमें यूजर्स को सिम और अकाउंट की वैधता लाइफटाइम के लिए है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो आपको 2 पैसा प्रति सेकेंड की दर से चार्ज देना पड़ेगा ।

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

इसी तरह से 60 पैसे प्रति मिनट की दर से वीडियो कॉलिंग का चार्ज देना पड़ेगा। 

SMS की बात करें तो लोकल एसएमएस के लिए 50 पैसे प्रति एसएमएस, 1.50 रुपये प्रति एसएमएस और 4 रुपये देने पड़ेगें  5 एसएमसए के लिए।

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

 डाटा की बात करें तो प्रति एमबी 3 पैसा का चार्ज देना पड़ेगा ।

निजी टेलिकॉम कंपनियां Airtel, Jio, Vi समेत सरकारी कंपनी BSNL को भी MTNL का ये प्लान को कड़ी टक्कर दे रहा है। 

Image Source :- Social Media

Airtel, Jio, Vi और BSNL को कड़ी टक्कर:

क्योंकि इनमें से किसी भी कंपनी के पास इस तरह का कोई भी प्लान फिलहाल नहीं है। इनमें से कोई भी कंपनी लाइफटाइम वैधता वाला प्लान नहीं देता है।

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

 ऐसे में MTNL का ये प्लान यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है। आप MTNL को सेकेंडरी सिम के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकता हैं।

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद 

ATM Card पर फ्री में मिलता है 5 लाख तक का इंश्योरेंस

Next  स्टोरी 

Click Here