आइटीआर (ITR) Form कैसे डाउनलोड करें?
तो चलिए जानते हैं की इसको किस तरह से डाउनलोड किया जाता है
आइटीआर Form को अगर आप डाउनलोड करने के इच्छुक हैं तो
इसके लिए आपको Income Tax डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको ‘FORM/DOWNLOADS’ वाले ऑप्शन को ढूंढना है और
मिल जाने पर इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
अब DROPDOWN-MENU में से आपको ‘INCOME TAX RETURNS’ वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करना है।
अब आपको यहां पर आइटीआर Form को डाउनलोड करने का ऑप्शन प्राप्त होगा,
जिस पर डबल क्लिक करके आप Form को ओपन कर सकते हैं और
उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करें