आइटीआर (ITR) भरने के फायदे क्या है?
गवर्नमेंट के द्वारा Income Tax रिटर्न को भरने के लिए हर वर्ष 31 मार्च का दिन तय किया जाता है
अर्थात 31 मार्च के पहले लोगों को अपना Income Tax भर देना पड़ता है।
हालांकि कुछ कंडीशन में इस डेट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है और बढाया भी गया है।
अगर कोई व्यक्ति निश्चित डेट से एक दो महीने पहले ही अपने Income Tax रिटर्न को File कर देता है,
तो इससे वह अपने वर्क को काफी जल्दी पूरा कर सकता हैं, क्योंकि Income Tax File करने की तारीख जब नजदीक आती है, तब वेबसाइट पर काफी लोड होता है।
ऐसे में अगर आप पहले ही Income Tax भर देते हैं तो आपको वेबसाइट से संबंधित दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है।
समय पर अगर आप अपने Income Tax को नहीं भरते हैं तो आपको हर दिन पर जुर्माना देना पड़ता है।
और यह जुर्माना तब तक लगता है जब तक आप Income Tax नहीं भर देते हैं।
इसलिए अगर आप समयानुसार Income Tax रिटर्न File करते हैं तो आप जुर्माने को भरने से बच जाते हैं।
साथ ही ऐसा करके आप सही प्रकार से Income Tax डिपार्टमेंट के सभी वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड को रख सकते हैं।
अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करें