आइटीआर (ITR) स्टेटस को Online कैसे चेक करें?
अगर आपने आइटीआर भर दिया है और आप उसके स्टेटस को Online देखना चाहते हैं तो नीचे इसका तरीका दिया गया है।
आइटीआर स्टेटस को Online चेक करने के लिए
आपको Income Tax डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है और
services वाले टैब के अंतर्गत आपको ‘itr status’ वाले ऑप्शन को ढूंढना है और
प्राप्त होने पर उसके ऊपर क्लिक करना है।अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा।
इसमें आपको निश्चित जगह में अपने पैन कार्ड नंबर को डालना है,
उसके बाद आइटीआर एक्नॉलेजमेंट नंबर को डालना है और फिर कैप्चा कोड को डालना है।
अब आपको SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके तुरंत बाद आपकी स्क्रीन पर आइटीआर स्टेटस आ जाएगा।
अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करें