आईटीआर Form के प्रकार क्या है?

जब आप Income Tax की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते हैं

तो आपको वहां पर तरह तरह के Form दिखाई देते हैं जिनका इस्तेमाल जिस व्यक्ति की जैसी Income होती है वैसे ही वह करता है।

बता दें कि वर्ष 2019 से 2020 में आइटीआर 1 से लेकर के ITR-7 इस प्रकार के Form उपलब्ध थे,

जिसमें कुछ जानकारियों को मांगा जाता है। इसलिए आपकी जो आवश्यकता हो, आपको उसी Form का सिलेक्शन करना है।

ITR-1

जो लोग ब्याज, सैलरी, पेंशन जैसे तरीकों से आय अर्जित करते हैं उनके द्वारा इस Form को भरा जाता है। इस Form को भरने के लिए 50 लाख तक की Income वाले ही एलिजिबल होते हैं‌।

ITR-2
ऐसी अविभाजित हिंदू फैमिली जिन्हें बिजनेस या फिर दूसरे प्रोफेशन से कोई बेनिफिट नहीं होता है, वह इस Form को भरते हैं।

ITR-3
ऐसी हिंदू अविभाजित फैमिली जो बिजनेस से पैसा कमाते हैं या फिर अन्य जरिए से आय कमाते हैं वह इस Form को भरते हैं।

ITR-4
जिनकी Income बिजनेस से या फिर प्रोफेशन से तय नहीं होती है, वह इसे भरते हैं।

ITR-5
यह Form अधिकतर व्यक्तियों के लिए उपलब्ध होता।

ITR-6
Income Tax एक्ट की धारा 11 के तहत जो कंपनी छूट का दावा नहीं करती है, वह इस Form का इस्तेमाल करती है।

ITR-7
जो लोग धारा 139(4A), धारा 139(4B), धारा 139(4C), धारा 139(4D), धारा 139 (4E) या 139 (4F) के अंतर्गत रिटर्न File करते हैं, उनके लिए यह Form आवश्यक होता है।

अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करें

Click Here