आईटीआर कैसे भरते है?

कैसे भर सकते हैं घर बैठे Income Tax Return, 9 स्टेप में ऑनलाइन भरें

1 www.incometaxindiaefiling.gov.in क्लिक करें।

2 ‘E-File’ टैब पर जाएं और Income Tax Return लिंक पर क्लिक करें.

3. जिस साल का ITR भरना है. उसका साल चुनें।

4. अगर 'Original' भरना है तो उस पर क्लिक करें।

5. रिवाइज्ड रिटर्न भर रहे हैं तो 'Revised Return' पर क्लिक करें।

6. इसके बाद Prepare and Submit Online को चुनें फिर Continue को क्लिक करें

7. भरे गए फार्म को सेव करते रहें. वरना किसी भी वक़्त भरी गई सभी जानकारियां गायब हो सकती है।

8. भरने के बाद Verification का पेज आएगा. आप चाहें तो उसी समय वेरिफाई कर दें. नहीं तो 120 दिन के अंदर वेरिफाई कर सकते हैं.

9. इसके बाद Previw and submit पर क्लिक करें और ITR को सबमिट करें.

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद 

Next  स्टोरी 

ITR कितने प्रकार के होते हैं?

Click Here