अगर आपको चाहिए हो लोन तो आपके पास होने चाहिए ये दस्तावेज, वरना नहीं मिलेगा एक भी पैसा, जल्दी चेक करें?

अगर आपको चाहिए हो लोन तो आपके पास होने चाहिए ये दस्तावेज, वरना नहीं मिलेगा एक भी पैसा, जल्दी चेक करें?

नई दिल्ली: Bank Loan: ऐसा मौका सभी के साथ होता है कि आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में आप हेल्प के लिए इधर-उधर बात करते हैं।

अब अगर आपको एक साथ पैसों की जरूरत हो जाए तो आप टेंशन न लें। अब आसानी से बैंक से लोन लिया जा सकता हैं। आइए जानते हैं आप लोन कैसे ले सकते हैं।

गौरतलब है कि आज के दौर में बैंक लोन लेना बहुत आसान हो गया है। अगर आपका सिबिल स्कोर सही है और आपकेकागजात पूरे होंगे व सही होंगे तो बैंक आपको लोन दे देगा।

वहीं अगर किसी भी प्रकार से कागजातों में कोई कमी हुई तो बैंक आपको लोन देने से मना भी कर सकता है. इसके अलावा आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं हुआ तो भी बैंक आपको लोन नहीं देगी ।

बैंक करता है जांच:
लोन देने के पहले बैंक आपकी इनकम चेक करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक जानना चाहता है कि आवेदन करने वाला व्यक्ति बैंक लोन चुका सकता है या नहीं।

बैंक आपके पूरे कागजात को चेक करेगा। अगर आपका कागजात पूरी तरह सही होंगे तो बैंक आपको लोन जरूर दे देगा।

नौकरीपेशा व्यक्ति को पर्सनल लोन लेने के लिए देने होंगे ये जरूरी दस्तावेज:
पर्सनल लोन लेने के लिए आपका पहचान का प्रमाण (पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पैन कार्ड) और.

निवास का प्रमाण (लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट/यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)/पासपोर्ट) देना पड़ेगा । आपको साथ में जिस बैंक खाते में सैलरी आती है उसके पिछले 3 महीने की बैंक डिटेल।

आपको इसके आलावा और पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप और दो पासपोर्ट साइज का फोटो भी जमा करना पड़ेगा या देनी पड़ेगी।

नौकरीपेशा शख्स को कार लोन लेने के लिए देने होंगे ये जरूरी दस्तावेज:-
पहचान प्रमाण के तौर पर आप आपने आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र आदि देना पड़ेगा।

निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान पत्र/परिवार कार्ड (राशन कार्ड)/उपयोगिता बिल (बिजली, पानी या टेलीफोन)/जीवन बीमा,

योजना/व्यक्ति का नाम राशन कार्ड या उपयोगिता बिल आदि की जरूरत भी पड़ सकती है ।
सैलरी स्लिप 3 से 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।

हस्ताक्षर सत्यापन प्रमाण ,उम्र का प्रमाण
प्रोफार्मा इनवॉइस (इस कागजात में आवेदक द्वारा चुनी गई कार के लिए डीलर द्वारा बताया गया मूल्य शामिल है. आपका लोन की राशि कार की कीमत पर आधारित होगी)

Click Here