World Most Expensive colored Diamond:पिंक डायमंड,ब्लू डायमंड,ओसेन ड्रीम डायमंड,येलो डायमंड,व्हाइट डायमंड

आज कल इंटरनेट पर छाया है ये बेशकीमती Pink Diamond, कौन-से रंगीन हीरे अब तक रहे है, अनमोल- देखिए तस्वीरें

World Most Expensive colored Diamond: सेंट्रल अफ्रीकन देश अंगोला में खुदाई के दौरान 170 कैरेट का एक बहुत ही दुर्लभ पिंक डायमंड मिला है.

इसको ऐसा दावा किया जा रहा है कि पिछले 300 वर्ष में मिला यह सबसे बड़ा कीमती पिंक डायमंड (Pink Diamond) है.

डायमंड कंपनी लुकापा (Lucapa diamond Company) ने अपनी वेबसाइट में इसका ऐलान किया है.

इस कंपनी ने दावा किया है, कि खुदाई में मिला यह पिंक डायमंड दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा कीमती हीरा है,

जबकि लुला खदान से 100 कैरेट से अधिक के 27 और भी हीरे मिल चुके हैं.

तो आइए जानते हैं की अलग-अलग रंगों के दुनिया को अन्य बेशकीमती हीरों (Most Expensive colored Diamonds) के बारे में आप अवश्य जानें

(1.) पिंक डायमंड

यह दुनिया का सबसे अनोखा पिंक डायमंड Lulo Rose है जो अंगोला में पाया गया है.

170 कैरेट का यह अनोखा डायमंड 34 ग्राम का है. इसको ऐसा माना जा रहा है कि पिछले 300 साल में यह सबसे बड़ा कीमती हीरा है.

(2.) ब्लू डायमंड

यह दुनिया का सबसे बेशकीमती ब्लू डायमंड (Fancy Vivid Blue Zoe Diamond) का रिकॉर्ड 9.75 कैरेट के Zoe Diamond के पास है,

अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करें

Click Here