Image Source :- Social Media
शुक्रवार को Bank Nifty में जो हुआ वो बेहद दिलचस्प है. शुक्रवार को ये 40400 के ऊपर बंद हुआ जिसे अब तक की बेस्ट वीकली क्लोजिंग माना जा रहा हैं .
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
40400 के ऊपर अब तक की सबसे अच्छा वीकली क्लोजिंग है ये. वीकली हाईस्ट क्लोजिंग बैंक निफ्टी में होना बहुत बढिया हैं .
Image Source :- Social Media
ये बहुत इंपोर्टेंट है. इसका मतलब है कि बैंक निफ्टी ऑलरेडी ब्रेकआउट पर है और अच्छी मजबूती के साथ बढ़ रहा है. लीडरशिप तो वहीं से आएगी.
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
32250 का लो बनाया था, वहां से 8 हजार पॉइंट बैंक निफ्टी बढ़े है. ये ब्लाइंड बाय हैं . अगर आपने बैंक्स, ऑटो में भरपूर तेजी करके पैसा बनाया है, लगातार बैंक्स, ऑटो खरीदा है,
Image Source :- Social Media
मेटल आईटी से हमेशा सावधान रहना चाहिए. मेटल आईटी ने अभी तक तेजी का वो प्रदर्शन किया ही नहीं हैं .
Image Source :- Social Media
अनिल सिंघवी कहता हैं कि अगले दो-तीन महीने की एक और बेहतर ट्रेड आपको देता हूं.
Image Source :- Social Media
छोटे-छोटे बैंक्स, जितने छोटे बैंक्स उतने बढिया, फेडरल, आरबीएल, पीएनबी, कर्नाटक, केनरा, डीसीबी, जब सही मौके मिले एक्युम्युलेट करें.
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
छोटे बैंक्स, बड़े बैंक्स को आउट परफॉर्म करेंगा . सरकारी बैंक्स, प्राइवेट बैंक्स को आउट परफॉर्म करेंगा .
Image Source :- Social Media
उदाहरण के लिए DCB किसी ने 150 का लिया, कर्नाटक किसी ने 125 का लिया और एवरेज करने का मन है, तो कर ले . ये टाइम है छोटे-छोटे बैंकों पर फोकस करने के .
Image Source :- Social Media
मैंने आपको दिसंबर तक के आउटलुक दे दिया है. सबसे अच्छी चीज ये है कि इनमें एक छोटा इनवेस्टर खरीद सकता है.
Image Source :- Social Media
50-100 रुपए के बैंक खरीदने में उनको दिक्कत नहीं होती. छोटे बैंक का मतलब छोटी प्राइस नहीं है ,साइज छोटी है.भाव कम या ज्यादा हो सकता है.जो ठीक लगता है वो लेकर रख लें .
Image Source :- Social Media
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद