एक झटके में करोड़पति बना डिलीवरी बॉय, 2 करोड़ की गाड़ी में घूमता हैएक बहुत ही रिस्की इन्वेस्टमेंट ने डिलीवरी बॉय को करोड़पति बना दिया है.
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
दरअसल, यह आदमी ने अमेजन डिलीवरी बॉय का काम करते हुए 66 हजार रु की बचत की थी. इस बचत ने ही उन्हें करोड़पति बना दिया.
Image Source :- Social Media
एक अमेजन डिलीवरी बॉय ने सालों मेहनत कर करीब 66 हजार रुपए की बचत की थी .उन्होंने सारे पैसों को क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर दिया था.
Image Source :- Social Media
अब 28 वर्ष की उम्र में ही वह करोड़पति बन गए हैं.इस शख्स का नाम कैफ भट्टी है
Image Source :- Social Media
वह ब्रिटेन की राजधानी लंदन के वेस्ट ड्रेटन के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल में टीचर्स उन्हें क्लासमेट्स के सामने ‘अपमानित करते थे और नीचा दिखाते रहते थे’.
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
इस काम की वजह से कैफ उदास हमेशा रहने लगे और उन्हें लगने लगा था कि उनकी जिंदगी ऐसी ही गुजर जाएगी.
Image Source :- Social Media
परन्तु फिर कैफ ने एक बड़ा रिस्क लिया. उन्होंने अपनी सारी जमा बचत को क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर दिया.
Image Source :- Social Media
तब उन्होंने ‘Verge’ नाम के एक क्वाइन में करीब 66 हजार रुपए लगाकर छोड़ दिया था .बहुत जल्द ही क्वाइन की कीमत में जबरदस्त तेजी आ गई.
Image Source :- Social Media
इन्वेस्टमेंट से करीब 28 लाख रु कमा लिए. इसके बाद वह अमेजन की नौकरी छोड़ दी. कैफ ने कहा- मुझे कभी विश्वास नहीं हो रहा था. इससे पहले मैंने इतने पैसे कभी भी नहीं देखे थे.
Image Source :- Social Media
कैफ ने आगे कहा- यह मेरे लिए एक अद्भुत एहसास था. मुझे अपनी क्षमताओं के बारे में पता चला . इससे मुझे क्रिप्टो के बारे में और अधिक जानकारी इकट्ठा करने का मोटिवेशन मिला.
Image Source :- Social Media
इसके लिए मैंने अपना माइंड सेट कर लिया था .किस्मत से, कैफ को रिस्क लेने का अच्छा फल मिला और उनकी इनकम धीरे-धीरे बढ़ने लगी.
Image Source :- Social Media
अमेजन का काम छोड़ने के कुछ ही महीनों के बाद उन्होंने करीब 5 करोड़ रुपए बना लिए थे और एक साल बाद उनकी कमाई दोगुनी हो गई.
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
कैफ ने कहा- पैरेंट्स मुझ पर आज गर्व करते हैं, क्योंकि मैंने इतनी कम उम्र में इतना कुछ हासिल कर लिया है.
Image Source :- Social Media
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद