सिर्फ एक बार निवेश और जीवन भर पाएं ₹12,000 मासिक पेंशन जानिए LIC की Saral Pension Yojana के बारे में
सरल पेंशन योजना एक (Standard Immediate Annuity Plan) है. यहां पॉलिसी लेते ही पेंशन मिलना शुरू हो जाती है.
इस पॉलिसी को लेते समय जितनी रकम से शुरुआत होती है उतनी रकम जीवन भर मिलती है.
अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद एक बेहतर भविष्य को लेकर चिंता में हैं, तो LIC की सरल पेंशन योजना काम में आ सकती है.
LIC SARAL PENSION एक ऐसी पेंशन योजना है जिसमें निवेश कर आप कम समय में भी पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.
इसके लिए आपको 60 साल की उम्र का इंतजार नहीं करना होगा. 40 साल की उम्र से भी पेंशन मिलना शुरू हो जाती हैYour Page!
इस योजना में आपको policy लेते समय सिर्फ एक बार ही प्रीमियम भरना होता है. एन्यूटी हासिल करने के लिए 2 ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करना होता है.
जिसके बाद आपको पेंशन मिलती रहती है. अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को सारी राशि लौटा दी जाती है.
सरल पेंशन योजना एक (Standard Immediate Annuity Plan) है. यहां पॉलिसी लेते ही पेंशन मिलना शुरू हो जाती है.
इस पॉलिसी को लेते समय जितनी रकम से शुरुआत होती है उतनी रकम जीवन भर मिलती है.
1. सिंगल लाइफ पॉलिसी यह किसी एक व्यक्ति के नाम पर रहेगी. पॉलिसी होल्डर के रहते यह पेंशन के रूप में उसे मिलती रहेगी.
पेंशन होल्डर की मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी.Your Page!
2. जॉइंट लाइफ पॉलिसी इस स्कीम में दोनों जीवनसाथी को पेंशन का लाभ मिलता है. जब तक प्राइमरी पेंशन होल्डर जिन्दा हैं Your Page!
उन्हें पेंशन हासिल होती रहेगी, उनकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस योजना का फायदा उठाने के लिए मिनिमम एज रिक्वायर्ड 40 साल और मैक्सिमम 80 साल है. यह एक होल लाइफ policy प्लान होता है,
इसलिए इसके शुरू होने के बाद पेंशन होल्डर को पूरी लाइफ पेंशन मिलती है. पॉलिसी लेने के 6 महीने बाद इसे कभी भी सरेंडर किया जा सकता है.
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें