Image Source :- Social Media
कमाल की सरकारी स्कीम है ,
नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस में कई स्कीम चलाताहै। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और किसान विकासपत्र सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से 1 है।
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
कहां से खुलेगा खाता?
अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले पोस्टऑफिर Internet Banking में लॉग इन करनापड़ेगा इसके बाद जनरल सर्विस में सर्विस रिक्वेस्ट केतहत नए रिक्वेस्ट पर जाये
Image Source :- Social Media
सही अकाउंट का करें आप चयन
NSC अकाउंट खोलने के लिए NSC अकाउंटऔर KVP अकाउंट खोलने के लिए केवीपी अकाउंटखोलें पर क्लिक कर दें।
Image Source :- Social Media
डालनी पड़ेगी राशि
इसके बाद राशि दर्ज करें और डेबिट अकाउंट सेलिंक PO सेविंग अकाउंट का चयन करें।
Image Source :- Social Media
सबमिट करें रिक्वेस्ट।
नियम और शर्तें पढ़ने और इसे स्वीकार करने के लिए"यहां क्लिक करें' पर क्लिक कर होगा । इसके बाद इसेऑनलाइन सबमिट कर दे ।
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
क्या है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट?National Savings Certificates इंडिया पोस्ट कीस्मॉल सेविंग स्कीम हैं । 30 सितंबर को समाप्ततिमाही के लिए इसका ब्याज दर सालाना 6.8 % है।
Image Source :- Social Media
ये क्या है किसान विकास पत्र?
Kisan Vikas Patra डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट का एकसेविंग प्रोग्राम होता है। सितंबर 2022 को समाप्त तिमाहीके लिए इसकी ब्याज दर 6.9 % है।
Image Source :- Social Media
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद