सावधान ! कैशबैक के चक्कर में किए ये काम तो आपका खाता हो जाएगी खाली

डिजिटल पेमेंट को सरकार समेत हर एक प्लेटफॉर्म पर बढ़ावा दे रहा है और यूजर को ऐप पर बनाये रखने के लिये कैशबैक जैसा रिवॉर्ड देते हैं.

इन रिवॉर्ड के नाम पर एक ऐसा कैशबैक भी है जो खाता खाली कर दे सकता है

यूपीआई पेमेंट ऐप्स में अक्सर हम पेमेंट के बाद रिवॉर्ड देखते हैं या स्क्रैच कार्ड कूपन. लेकिन साइबर क्राइम की दुनिया में यह कूपन या रिवॉर्ड भी खाता खाली कर सकते हैं.

इसलिए ऐसे किसी भी कैशबैक के चक्कर से बचें जो आपसे आपकी UPI ऐप का पिन या कोई ओटीपी (OTP) मांग रहा हो

दरअसल UPI पेमेंट ऐप्स (UPI Payment Apps) ने हम सबके लिए पैसे ट्रांसफर करना बहुत आसान कर दिया है.

NPCI के डाटा के अनुसार जून 2022 में UPI पेमेंट का लगभग 10 लाख करोड़ पार कर गया. डिजिटल पेमेंट को सरकार समेत हर एक प्लेटफॉर्म पर बढ़ावा देता है

यूजर को ऐप पर बनाये रखने के लिये कैशबैक जैसा रिवॉर्ड देते रहते हैं, लेकिन जरा संभल के

इन रिवॉर्ड के नाम पर एक ऐसा कैशबैक भी है जो खाता खाली कर देता है.

मुंबई के रहने वाले अक्षय की बात मानें तो फोनपे (PhonePe) पर पेमेंट करने के बाद उन्हें हैकर का फोन 4 हजार रुपये कैशबैक का रिवॉर्ड का लालच देने के लिए आया.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Click Here

यह रिवॉर्ड अक्षय को ऐप की नोटिफिक्शन में भी दिख रहा था इसलिए उन्होंने हैकर पर भरोसा आसानी से कर लिया.

दिमाग की बत्ती तब जली जब इस रिवॉर्ड को पाने के लिये हैकर ने अक्षय उनका UPI पिन कोड मांगा.

Click Here

अक्षय टाइम पर सतर्क हो गया लेकिन महाराष्ट्र साइबर सेल SP संजय शिंत्रे की मानें तो कई लोग ऐसे कैशबैक के लालच में आए दिन फंसते रहते हैं

और अपने UPI पिन कोड हैकर के साथ शेयर कर बैठते हैं. आपका UPI PIN सिर्फ पेमेंट के लिए होता है. किसी भी रिवॉर्ड या कैशबैक के लिए नहीं होती है .