Image Source :- Social Media
Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी उनके बिजनेस में गहरी दिलचस्पी रखती हैं.
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे एक बड़ा साम्राज्य छोड़ के गए हैं.
Image Source :- Social Media
उसके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला, बेटा आर्यमान झुनझुनवाला और बेटी आर्यवीर झुनझुनवाला हैं.
Image Source :- Social Media
राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ लगभग 46 हजार करोड़ रुपए है.
Image Source :- Social Media
उनके चले जाने के बाद यह प्रश्न उठता है कि आखिर इतने बड़े साम्राज्य को कौन संभालेगा? कौन उनके 32 स्टॉक के पोर्टफोलियो को मैनेज करने का कार्य करेगा.
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
ज्यादातर कंपनियों में दोनों ने मिलकर निवेश किये है. साल 22 फरवरी 1987 को उन्होंने रेखा झुनझुनवाला से शादी की थी.
Image Source :- Social Media
5 साल बाद 3 फरवरी 1992 को Rare Enterprises Private Ltd. की स्थापना की गई थी.
Image Source :- Social Media
RARE ENTERPRISES का नाम राकेश के RA और रेखा के RE से मिलकर बनाये गये है. ये एक असेट मैनेजमेंट कंपनी है.
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
हाल के दिनों में सबसे बड़ा वेंचर Akasa Air के साथ
हाल-फिलहाल में राकेश झुनझुनवाला का सबसे बड़ा वेंचर Akasa Air के रूप में रहा है .
Image Source :- Social Media
7 अगस्त को इस एयरलाइन को लॉन्च किया गया था . आखिरी बार वे इसी इवेंट में सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिये थे.
Image Source :- Social Media
Akasa Air में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की कुल हिस्सेदारी लगभग 45.97 प्रतिशत है. इसके अलावे स्टार हेल्थ एलाइड इंश्योरेंस में भी वो प्रमोटर है.
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
वो अपने बच्चों के साथ मिलकर अब इस साम्राज्य को संभालेंगी.
Image Source :- Social Media
100 डॉलर से निवेश की शुरुआत की थीफोर्ब्स की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार , उन्होंने 100 डॉलर से वर्ष 1985 में शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की थी.
Image Source :- Social Media
उस टाइम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज महज 150 अंकों पर था. आज यह 60 हजार के आस पास है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE की तो उस टाइम स्थापना भी नहीं हुई थी.
Image Source :- Social Media
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद
Image Source :- Social Media
12-60 माह की रिपेमेंट अवधि के साथ 25000 से लेकर 5 लाख रुपये तक के लोन के लिए ब्याज दर 8.15 प्रतिशत से 14 प्रतिशत सालाना तक है।
Image Source :- Social Media