WazirX Survey : भारत की क्रिप्टो टैक्स पॉलिसी से 83% सक्रिय ट्रेडर्स को समस्या, क्या इस वजह से कम हो गई ट्रेडिंग?
सर्वे के नतीजों के मुताबिक, भारी टैक्स के चलते लगभग 24 प्रतिशत लोग अपनी ट्रेडिंग गतिविधियों को इंटरनेशनल एक्सचेंजेस पर शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं।
वहीं 29 फीसदी ने टैक्स लगने के बाद ट्रेडिंग कम कर दिया है भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स और जेबपे (ZEBPAY) के एक ट्रेडर सेंटीमेंट सर्वे में 9,500 लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं
WazirXTrader Sentiment Survey: क्रिप्टो करेंसी में सक्रिय रूप से ट्रेडिंग करने वाला 83 प्रतिशत लोगों को सरकार के हाल के क्रिप्टो टैक्स के ऐलान से समस्या हुई है।
इसके चलते ट्रेडर्स ने ट्रेडिंग भी कम कर दिया है। भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स और जेबपे (Zebpay) के एक ट्रेडर सेंटीमेंट सर्वे में यह बात सामने आए
है।
इस सर्वेक्षण में लगभग 9,500 लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं और इनमें वही लोग शामिल थे जो इस वर्ष की शुरुआत से 15 अप्रैल, 2022 तक सक्रिय रूप से ट्रेडिंग करते रहे हैं।
Click Here