क्या आप जानते है, आखिर क्रिप्टोकरेंसी क्या है (what is crypto currency in Hindi)?

आज कल जिसे देखो वो Cryptocurrencies के पीछे भागता फिर रहा है.

बहुत ही कम समय में Cryptocurrency ने financial market में अपना वर्चस्व मजबूत कर लिया है.

क्योकि Crypto currency को digital money भी कहा जा सकता है,

क्यूंकि यह केवल Online ही उपलब्ध होती है और इसे हम physically लेन देन कभी नहीं कर सकते है .

what is crypto currency: दुसरे currencies जैसे की हमारे देश भारत में Rupees, USA में Dollar, Europe में Euro इत्यादि को सरकारें पुरे देश में लागु करते हैं,

एवं प्रयोग में लाये जाते हैं ठीक उसी तरह ही इन currency को भी पुरे (World )दुनिया में प्रयोग में लाया जाता है.

परन्तु यहाँ समझने वाली यह बात है की इन सभी Cryptocurrencies के ऊपर Government का कोई भी हाथ नहीं होता है

क्यूंकि ये सभी Decentrallized Currency होती हैं

इसलिए इनके ऊपर कोई भी agency या सरकार या कोई भी board का अधिकार नहीं होता है , जिसके चलते इसके प्राइस को regulate नहीं किया जा सकता है .

what is crypto currency: इसलिए मैंने सोचा की क्यूँ न आज हम आप लोगों को Cryptocurrency क्या है के विषय में पूरी जानकारी दे दी जाए .

चूँकि इस विषय के बारे में जोरों सोरों से आजकल चर्चा हो रही है, तो ये आपका भी अधिकार बनता है,

की आप भी इस विषय में अवश्य जानें और दूसरों को इसके बारे में शिक्षित करें.

तो फिर चलिए बिना देरी किये जानते हैं की आकिर यह Cryptocurrency क्या होता है।

Thanks for Reading NEXT- क्रिप्टोकरेंसी क्या है (what is crypto currency in Hindi)?

Click Here