Image Source :- Social Media

नियोक्ता ने PF खाते में पैसेजमा किये हैं या नहीं?

PFअकाउंट में जमा होते हैं पैसे
अगर आप भी EPF ग्राहक हैं और आपके वेतन सेअंशदान काटा जाता है, तो आपके नियोक्ता कोआपके अकाउंट में राशि जमा करना होता है।

Image Source :- Social Media

लेकिन कई बार कुछ गलतियों की वजह से ऐसा होताहै कि वेतन से काटा गया अंशदान कर्मचारी के PFखाते में जमा नहीं होती है।

Image Source :- Social Media

कई बार हो सकता है आपका नुकसान

अगर नियोक्ता कर्मचारियों के योगदान को टाइम परजमा नहीं करते हैं, वे खर्च के रूप में टैक्स कटौतीका दावा नहीं कर सकते, 

जमा नहीं की राशि तो क्या होगी ?

Image Source :- Social Media

जो अन्यथा ईपीएफयोगदान के खिलाफ उपलब्ध होता है।

Image Source :- Social Media

EPFO अकाउंट होल्डर्स को ऑनलाइन अपनेनियोक्ता के योगदान के साथ उनके योगदान के जांच करने की अनुमति देता है।

Image Source :- Social Media

चेक कर सकते हैं पैसा 

आप EPFO  पोर्टल या उमंग ऐप के माध्यम सेआप EPF Passbook की जांच कर सकते हैं औरइसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

डाउनलोड कर सकते है पासबुक

Image Source :- Social Media

कर्मचारी SMS के जरिए भी PF Balance चेक करपाएंगे । इसके लिए आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से'EPFOHO UAN' को टाइप करके 7738299899पर भेज दें।

चुटकियों में चेक करें PF बैलेंस

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

 मिस्ड कॉल वाला तरीका भी उपलब्ध

आप 011-22901406 पर मिस्ड कॉल के जरिए भीआप अपने ईपीएफ बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।

जिन कर्मचारियों के खाते ट्रस्ट के पास हैं, उन्हेंमासिक जमा की जांच के लिए पासबुक के बारे मेंअपने नियोक्ता से जांच करनी होगी ।

ट्रस्ट के पास है अकाउंट तो क्या,करें?

Image Source :- Social Media

सरकार ने बदला था कानून

Image Source :- Social Media

सरकार ने बजट 2021 में इनकम टैक्स कानून मेंसंशोधन किया था ताकि यह सुनिश्चित हो सके किनियोक्ता अपने कर्मचारियों की EPF जमा समयपर डिपॉजिट करें।

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद 

ATM Card पर फ्री में मिलता है 5 लाख तक का इंश्योरेंस

Next  स्टोरी 

Click Here