Kondagaon Latest News : पीएम किसान पोर्टल में 31 जुलाई तक होगी ई-केवायसी
पीएम किसान पोर्टल में 31 जुलाई तक होगी ई-केवायसी
अब तक जिले के 36352 किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए कराय ई-केवायसी
कार्यालय उप संचालक कृषि जिला कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार भारत सरकार द्वारा किसानों हेतु प्रारंभ की गई
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु ई-केवायसी कराना अति आवश्यक है।
इसके लिए पीएम किसान पोर्टल में ई-केवायसी करने की आखरी तारिक 31 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।
इस संबंध में नोडल अधिकारी पीएम किसान योजना एवं सहायक संचालक कृषि सीएस कश्यप ने बताया
शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु सभी पात्र किसानों का ई-केवायसी पूर्ण कराना अति आवश्यक है।
जिले के कुल 59998 कृषकों में से अब तक 36352 किसानों का ई-केवायसी सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है
साथ ही अद्यतन स्थिति में 23646 किसानों का ई-केवायसी कराया जाना अभी बाकी है।
इस विषय में उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन कृषकों का ई-केवायसी अब तक नहीं हुआ है.
वे पीएम किसाना सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु 31 जुलाई 2022 तक अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में जाकर अनिवार्यतः आधार कार्ड का सत्यापन कराकर ई-केवायसी कराना सुनिश्चित करें।
इस अवधि में ई-केवायसी नहीं हो पाने की स्थिति में कृषक स्वमेव अपात्र होने के साथ आगामी किस्त का लाभ लेने से भी वंचित हो जायेंगे।