Crorepati Calculator: मात्र ₹200 की बचत करके ₹32 लाख,

फिर उसको कैसे बनाएं 1 करोड़, बस पूरी करनी होगी ये शर्त,

अगर आप हर रोज 200 रुपए की सेविंग करते है और

आप हर महीने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF​) स्‍कीम पर निवेश करते है,

तो अगले 20 वर्ष में आपके पास करीब 32 लाख रुपए जमा होंगे.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) एक लॉन्ग टर्म सेविंग्स होता ​है.

PPF पर अभी आपको 7.1 % सालाना कंपाउंडिंग (Compound Interest) के हिसाब से इंटरेस्ट मिल रहा है.

PPF स्कीम आपको जीवन में करोड़पति भी बना सकती है. अगर PPF के जरिए 1 करोड़ रुपए का फंड जुटाने की प्लानिंग कर रहे है

तो यह सपना भी आपका पूरा हो सकता है.

पोस्‍ट ऑफिस (Post office) या बैंक ब्रांच में जा कर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF​) अकाउंट खुलवा सकते हैं.

यह अकाउंट मात्र 500 रुपए में आसानी से खुलवाया जा सकता है.

इसमें सालाना आप 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते है.

इस अकाउंट की मैच्‍योरिटी 15 वर्ष होती है.

परन्तु, मैच्‍योरिटी के बाद इसे 5-5 वर्ष के ब्रैकेट में आगे एक्‍सटेंड करने की सुविधा है.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Click Here