Image Source :- Social Media

रईस बनने के लिए शानदार 6 Tips

शेयर बाजार से कमाई आएंगे काम, ऐसे करेंगे प्लानिंग की तो बरसेगा पैसा ही पैसा

Image Source :- Social Media

खासकर शेयर मार्केट में Invest को लेकर काफी सतर्क और प्लानिंग की जरूरत होती है. हालांकि, अमीर बनने के लिए सिर्फ बचत और निवेश भर काफी नहीं है.

Image Source :- Social Media

How to become Rich in India:

बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म रईस में एक डायलॉग है . 'कोई भी धंधा छोटा नहीं होता है और धंधे से बड़ा कोई धर्म भी नहीं होता है। 

How to become Rich in India:

Image Source :- Social Media

अगर रईस बनना है, तो ये डायलॉग अपने जीवन में भी उतार दीजिये. पैसा कमाने का शॉर्ट कट नहीं है. अगर है, तो वो रास्ता सही नहीं होता है.

Image Source :- Social Media

शेयर मार्किट को लोग हमेशा जुआ कहते हैं. लेकिन,ये टेक्निकली सही नहीं है. ये भी एक प्रकार का धंधा है, जो आपकी समझ और विवेक पर ही वर्क करता है.

शेयर बाजार से कमाई का अचूक मंत्र

Image Source :- Social Media

इन्वेस्टर का नजरिया हमेशा से लंबी टाइम में इन्वेस्ट का रहना चाहिए.

नंबर-1: निवेश को भरपूर समय दें

Image Source :- Social Media

 अक्सर शुरुआती इन्वेस्ट करने वालों को लंबे समय के लिए निवेश करने की सलाह दी जाती है. 

Image Source :- Social Media

Image Source :- Social Media

नंबर-2: शेयर की कीमत नहीं कंपनी की वैल्यू देखें

Market  के जानकारों का मुताबिक, कंपनी के share की कीमत यह तय नहीं करती कि आपको उसमें इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं.

 बल्कि company की वैल्यू ज्यादा महत्व रखती है.

Image Source :- Social Media

शेयर बाजार में इन्वेस्ट बैंकों की तरह हमेशा सुरक्षित नहीं होता. यहां बड़ा रिटर्न है तो risk भी है. 

नंबर-3: दूसरों को देखकर निवेश न करें

Image Source :- Social Media

इसलिए जरूरी है कि आप company की पूरी जानकारी लेने के बाद ही रुपया लगाएं.

Image Source :- Social Media

नंबर-4: कंपनी का कैश सरप्लस भी चेक करें

Image Source :- Social Media

शेयर बाजार में अगर कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो जरूरी नहीं वह आपको अच्छा ही Return देगी.

इसलिए जरूरी है इन्वेस्ट से पहले कंपनी का बैकग्राउंड चेक करें और देखें कि company ने कितना डिविडेंड दिया है. डिविडेंड शेयर बाजार में काफी महत्व रखता है

Image Source :- Social Media

आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए अच्छी अमाउंट हो सकती है. लेकिन, जरूरी नहीं कि आप सारा पैसा एक बार में इन्वेस्ट कर दें. 

Image Source :- Social Media

नंबर-5: एक साथ नहीं थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाएं

फायदा कमाने की चाह अच्छी है, लेकिन ruls यह कहता है कि थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्टमेंट ही बेहतर रिटर्न की गारंटी देता है.

Image Source :- Social Media

शेयर बाजार में यह देखना होता है कि कंपनियों पर कितना लोन है. अगर लोन कम है तो कंपनियों पर Cash  का दबाव नहीं होगा. 

Image Source :- Social Media

नंबर-6: कंपनियों का डेट भी जरूर चेक करें

अगर कर्ज ज्यादा है, तो company की वैल्यूएशन में कभी भी उतार-चढ़ाव आ सकता है. Invest करने से पहले कंपनी के लोन की समीक्षा जरूर करें.

Image Source :- Social Media

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद 

लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है?,

Next  स्टोरी 

Click Here