Image Source :- Social Media
Retirement Planning: बुढ़ापे की तैयारी के लिए कई तरह की स्कीम्स बाजार में उपलब्ध हैं.
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
अगर आप लंबे समय के निवेश और अपने रिटायरमेंट फंड (Retirement fund) की तैयार कर रहे हैं तो इन ऑप्शन में बेहतर रिटर्न देखने को मिल सकता हैं.
Image Source :- Social Media
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड (VPF) और ELSS में निवेश से अच्छा -खासा मुनाफा मिल सकता है.
Image Source :- Social Media
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) इस स्कीम को बैंक या पोस्ट ऑफिस में या कहीं भी खोला जा सकता है. किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते है.
Image Source :- Social Media
इसे खोलने के लिए मात्र 500 रुपए काफी हैं. हर वर्ष 500 रुपए एक बार में जमा करना जरूरी है. अकाउंट में हर वर्ष अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं.
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
मिलता है लोन और आंशिक निकासी की छूटPPF को 15 वर्ष के पहले बंद नहीं किया जा सकता है, लेकिन 3 वर्ष बाद से इस अकाउंट के बदले लोन लिया जा सकता है.
Image Source :- Social Media
अगर कोई चाहे तो इस अकाउंट से 7वें वर्ष से नियमों के तहत पैसा निकला जा सकता है.
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
योजना में निवेश पर 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट का लाभ मिलता है. इनमें कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकते है.
Image Source :- Social Media
वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड (VPF)EPF में बेसिक वेतन का सिर्फ 12 प्रतिशत ही कॉन्ट्रीब्यूट किया जा सकता है. लेकिन, VPF में निवेश करने की कोई सीमा नहीं होती.
Image Source :- Social Media
मतलब अगर कर्मचारी अपनी इन-हैंड वेतन को कम रखकर भविष्य निधि में योगदान बढ़ाता है तो इस विकल्प को VPF कहते हैं.
Image Source :- Social Media
VPF में भी EPF के समान 8.1 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. ये स्कीम EPF का ही एक्सटेंशन होता है. बेसिक वेतन और DA का 100 प्रतिशत इसमें निवेश किया जा सकता है.
Image Source :- Social Media
VPF के लिए क्या करें?आपको अपनी कंपनी के HR या फाइनेंस टीम से संपर्क करना पड़ेगा .
Image Source :- Social Media
VPF में कॉन्ट्रीब्यूशन की रिक्वेस्ट करनी होगी. प्रॉसेस होते ही आपके EPF खाता से VPF को जोड़ दिया जाएगा.
Image Source :- Social Media
VPF का अलग से कोई अकाउंट ओपन नहीं होता है . VPF के योगदान को हर वर्ष संशोधित किया जा सकता है.
Image Source :- Social Media
हालांकि, VPF में निवेश को लेकर एम्प्लॉयर बाध्य नहीं है. कर्मचारी सिर्फ अपना योगदान ही बढ़ा सकते है.
Image Source :- Social Media
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद