विश्व की सबसे महंगी Currency कौन सी है, क्या आपको पता है?आइए हम सभी जानते हैं की यह मुद्रा दुनिया कि सबसे महंगी मुद्रा कैसे है.
विश्व की सबसे महंगी Currency
आज के इस वर्तमान समय में मुद्राएं हमारे लिए कितनी जरूरी ये तो हम सभी लोग जानते ही हैं. किसी भी प्रकार की काम, चीज या सुख सुविधा को खरीदने के लिए हम सभी को करेंसी की जरुरत पड़ती ही है.
प्राचीन काल में यह संभव था क्योंकि उस ज़माने में वस्तु विनिमय प्रणाली चलती थी. उस समय वस्तु विनिमय प्रणाली के द्वारा लोग एक वस्तु को दूसरे वस्तु से बदल देते थे.
आज के वर्तमान समय में हर एक देश की उसकी एक अपनी अलग मुद्रा (currency) होती है जिसके माध्यम से उस देश के लोग अपने देश में कोई भी चीज , वस्तु , सर्विस या सुविधा खरीदते और बेचने के लिए प्रयोग करते हैं.
आज हर देश की मुद्रा और उसकी कीमत भिन्न भिन्न होती है. इसका मतलब यह है जब हम किसी को दूसरे देश की मुद्रा का इस्तेमाल हमारे भारत में करना हैं तो भारतीय मुद्रा में उसको सबसे पहले परिवर्तित करना होगा
किसी भी अन्य देश की मुद्रा (currency) के मजबूत या कमजोर होने का प्रमुख कारण उस मुद्रा (currency) का उपयोग होता है. हर देश के पास दूसरे देशों के मुद्राओं का भंडार भी होता है,
अंतरराष्ट्रीय कारोबार में पूरी दुनिया के अधिकतर देशों के द्वारा यूएस डॉलर का अधिक प्रयोग या इस्तेमाल किए जाने और अधिकतर देशों में स्वीकार किए जाने की वजह से यूएस डॉलर को वैश्विक मुद्रा का स्थान मिला
कुवैत देश की मुद्रा (currency) पूरी दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा के रूप में आज सामने है और इसका मुख्य कारण यहां पर भारी मात्रा में पाए जाने वाले तेल का भंडार है।
आज के आधुनिक समय में कुवैती दीनार पूरी दुनिया की सबसे महंगी करेंसी मानी जाती है. क्या आप को पता है, कि आज से करीब 70-80 वर्ष पहले कुवैत में जो करेंसी किया गया था उसे हमारे भारत सरकार जारी की थी.