.Stock Market एक ऐसा market है जहाँ बहुत से companies के shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं. ये एक ऐसी जगह है जहाँ कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं
ये जगह बहुत ही risk से भरी हुयी होती है इसलिए यहाँ तभी निवेश करना चाहिये जब आपकी आर्थिक स्तिथि ठीक हो ताकी जब आपको घाटा हो तो आपको उस घाटे से ज्यादा फर्क ना पड़े.
आप Share Market में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तब ऐसे में आप Discount Broker Zerodha पर अपना account बना सकते हैं. इसमें आप बहुत ही जल्द और आसानी से Demat Account खोल उसमें Share भी खरीद सकते हैं
आप ज्ञान बटोरे उसके बाद ही जा कर share market में निवेश करें. Share market में कौन सी कंपनी का share बढ़ा या गिरा इसका पता लगाने के लिए आप economic times जैसे newspaper पढ़ सकते हैं
शेयर मार्किट क्या है
यदि आप Share Market में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तब ऐसे में आप Discount Broker “Zerodha” पर अपना account बना सकते हैं.
Demat account में हमारे share के पैसे रखे जाते हैं जिस तरह की हम किसी bank के खाते में अपना पैसा रखते हैं ठीक उसी तरह. अगर आप share market में निवेश कर रहे हैं तो आपका demat account होना जरुरी है.
शेयर मार्किट क्या है
यदि आप भी मेरे तरह काफी वक़्त से active हो stock markets (equity और F&O दोनों में) तब ऐसे में आपको Share Market के Secrets के विषय में जरुर पता होगी.
Stock market जितना ऊपर से आसान प्रतीत होता है उतना असल में है नहीं. इसमें insider trading होता है. Market को हमेशा आपसे ज्यादा पता होता है. इसलिए प्रत्येक खरीदार के लिए एक बिक्रेता जरुर होता है.
ऐसी कोई एक ultimate’ strategy/indicator मेह्जुद नहीं होती है. आपको invest करना होता है एक value strategy (buying cheap quality stocks) के हिसाब से या एक momentum strategy के हिसाब से या कोई दूसरी चीज़
What is Share Market in Hindi
सही तरीके से Trade या invest करना बिलकुल भी आसान नहीं है, यदि आपको trading करने में मज़ा आ रहा है इसका मतलब की आप जरुर कुछ गलत कर रहे हैं.
शेयर मार्किट क्या है
शेयर बाजार एक विशेषण है जो बर्सा, एक लैटिन शब्द "स्टॉक मार्केट" से आता है । स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार से जुड़ा हुआ है, इस अवधारणा को वित्तीय संस्थान के रूप में समझता है
शेयर बाजार के शेयरों, स्टॉक एक्सचेंज मूल्यों, स्टॉक एक्सचेंज संचालन, स्टॉकब्रोकर, आदि की बात करना संभव है। शेयर बाजार से जुड़ी हर चीज इस विशेषण के साथ योग्य हो सकती है।
What is Share Market in Hindi
स्टॉक ट्रेडिंग एक व्यक्ति को अपनी बचत को निवेश में बदलने की अनुमति देता है, जो वे खरीदे जाने वाले प्रतिभूतियों के लिए दिए गए लाभांश से लाभ प्राप्त करने की उम्मीद करते हैं।
सबसे आम स्टॉक संचालन में राज्य द्वारा या निजी कंपनियों द्वारा जारी किए गए बांड की बिक्री और खरीद हैं; स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध उन कंपनियों के शेयरों के और अन्य उपकरण जो निवेश के की अनुमति देते हैं।
SHARE MARKET या शेयर बाज़ार एक ऐसा बाजार है जहा पर शेयर (कंपनी का हिस्सा ) की खरीदी और बिक्री की जाती हैं |जब भी कोई कंपनी अपने व्यापर को बढ़ाना चाहती है जैसे नये नये ब्रांच (शाखायें) खोलना
जो क्वॉलिटी कंपनी के स्टॉक खरीद कर उनहै सतत ट्रेक करता रहे। एक अच्छा निवेशक लम्बे समय तक निवेशित रहता है 20 साल, 25 साल जब तक कंपनी के फंडामेंटल में कुछ खराबी ना आये तब तक वो स्टॉक नही बेचता है।
स्टॉक मार्किट एकुटी शेयर्स को खरीदने एवं बेचने का प्लेटफार्म अपने को प्रदान करता है I जिसको हम आय के साधन के रूप में देखते हैंI इसमें अपना उद्द्येश्य मुनाफा कमाना रहता है I