Image Source :- Social Media
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन से उन निवेशकों को झटका लगा है, जो उनके रास्ते पर चला करते थे।
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
5 हजार रुपये से शुरू किया गया निवेश 37 वर्ष में 46,000 करोड़ रुपये बन जाना। यही एक ऐसी रणनीति होती है जो हर किसी को आकर्षित किया करती है।
Image Source :- Social Media
अगर किसी भी पोर्टफोलियो से आपको सालाना 18 से 21 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो समझिए आप राजा की तरह कमा रहे हैं
Image Source :- Social Media
पूरी विश्व में कोई भी निवेश का परंपरागत साधन सालाना 5-7 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न नहीं देता है।
Image Source :- Social Media
इसके एवज में 18-21 प्रतिशत का लाभ 3 गुना ज्यादा होता है।
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
जब कयामत और अंधेरा हो तो यह मत भूलिए कि सुबह होने से पहले भी अंधेरा ही होता है। हमेशा दामों का सम्मान करें।
Image Source :- Social Media
हर दाम पर एक खरीदार और एक विक्रेता होता है। कौन सही है यह तो आपका भविष्य ही तय करता है। इसलिए हमेशा सम्मान करें।
Image Source :- Social Media
एक ही गलती कभी न दोहराएं गलतियां होना स्वाभाविक होता है। पर गलती उस हद तक ही करें जिसे आप झेल सकते हैं। यानी निवेश उतना ही करें, जितना डूबने पर भी आप संभलने के लायक हों।
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
इससे आप आगे फिर से खड़े हो पाएंगे । लेकिन एक ही गलती कभी दुबारा न दोहराएं। जो आपके लिए महत्व रखता है वह यह कि जब आप सही हो
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
शेयर बाजार में पिछले वर्ष नायका, जोमैटो, पेटीएम, पॉलिसीबाजार जैसे स्टार्टअप आईपीओ लेकर आए। लेकिन झुनझुनवाला इन सभी से दूर ही रहे।
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया ढह जाएगी
Image Source :- Social Media
झुनझुनवाला क्रिप्टो करेंसी को भी गलत मानते थे। जिस निवेश में एक दिन में 20 प्रतिशत तक का उतार-चढ़ाव हो, ऐसे में हमारी दिलचस्पी नहीं होती है।
Image Source :- Social Media
ऐसे निवेश में तो 5 डॉलर का भी निवेश गलत फैसला है। इक्विटी बाजार और क्रिप्टोकरेंसी पूरी तरह से अलग है। क्रिप्टो करेंसी की दुनिया एक दिन ढह जाएगी।
Image Source :- Social Media
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद