पहला केस 1 : सेक्टर-74 निवासी आईटी इंजीनियर तन्मय श्रीवास्तव ने जून महीना में अपना क्रिप्टो वॉलेट चेक किया जो नहीं खुला।
जब उन्होंने इसके बारे में पता किया तो उन्हें क्रिप्टो वॉलेट हैक होने की जानकारी मिली। साइबर ठग उनके वॉलेट से 32 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा चुके थे।
दूसरा केस 2 : साइबर ठगों ने फेज टू स्थित पर स्थित साईं फ्यूचर कंपनी के लाखों क्रिप्टो को भी निकाल लिए।
कंपनी ने रकम की वापसी के लिए सभी तरह के प्रयास किए, लेकिन कुछ भी उनको हासिल नहीं हुआ।
नोएडा (सुशांत समदर्शी)। यह दो घटनाएं एक उदाहरण मात्र हैं। अनेक क्रिप्टो निवेशक साइबर ठगों के लगातार निशाने पर आते रहे हैं।
हाई टेक सिटी नोएडा में फ़िलहाल के वर्षों में ही क्रिप्टो निवेशकों की संख्या बढ़ी है, और आईटी सेक्टर में काम करने वालों का एक बड़ा समूह यह काम भी करता है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट और नॉर्थ इंडिया के डायरेक्ट टैक्सेशन सेल के चेयर मैन पवन जायसवाल ने बताया कि हमारे देश में करीब 10 लाख लोग आमदनी के करीब बीस % हिस्से को क्रिप्टो में निवेश कर रहे हैं।
क्रिप्टो वॉलेट में क्रिप्टो करेंसी सहित अन्य डिजिटल मुद्राओं का निवेश करने वालों को सबसे पहले इस क्रिप्टो मार्केट के बेहतर होमवर्क की काफी जरूरत है
जहां आप निवेश करना चाहते हैं, उसके बारे में आप इंटरनेट, एक्सपर्ट और अन्य माध्यम से पूरी तरह अच्छी जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले। साथ ही, यह भी आप देख लें
कि जिस कंपनी या वेबसाइट पर आप अपना निवेश करने वाले हैं, वह पहले से दागदार या फ्रॉड तो नहीं है।
वहीं, पर आप डिजिटल बिटकॉइन फर्मों और स्टार्टअप के बारे में जानकारी हासिल करते समय यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि वे ब्लॉकचेन आधारित हैं, कि नहीं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें