Image Source :- Social Media
भारतीय नागिरकों के लिए अहम हैं पासपोर्ट
विदेश यात्रा और आपका पहचान के लिए पासपोर्ट एक अहम दस्तावेज है।
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
पासपोर्ट बनाने का प्रोसेस थोड़ा लंबा है। लेकिन अगर आप जल्द से जल्द पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, तो तत्काल कैटेगरी में पासपोर्ट बनवा सकते है
Image Source :- Social Media
तत्काल कैटेगरी के तहत आवेदन फॉर्म जमा करने और ग्रांटेड स्टेटस मिलने के बाद सिर्फ 3 दिन में पासपोर्ट मिल जाता है।
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
और जिन्हें सरकार के खर्च पर इंडिया लाया गया हो, Tatkal Passport नहीं बनवा सकते।
Image Source :- Social Media
इनके अलावे विदेश मंत्रालय द्वारा पंजीकरण और दूसरे तरीके से भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले भी तत्काल पासपोर्ट नहीं बनवा सकते।
Image Source :- Social Media
पात्र भारतीय नागरिक 3,500 रुपये की फीस चुकाने के बाद तत्काल पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
Image Source :- Social Media
15 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए इसकी फीस 3,000 रुपये है। इस फीस में 36 पेज का पासपोर्ट तैयार होती है।
Image Source :- Social Media
वहीं, 60 पेज के पासपोर्ट के लिए 18 वर्ष या उससेज्यादा उम्र के लोगों को 4000 रुपये चुकाने होते हैं ।
Image Source :- Social Media
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक , भारत का पासपोर्ट दुनिया में 87वां स्थान रखता है।
Image Source :- Social Media
भारतीय पासपोर्ट के जरिए नागरिक विश्व के 60 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।
Image Source :- Social Media
जापान के पास विश्व का सबसे मजबूत पासपोर्ट है। जापान के पासपोर्ट से नागरिक 193 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकता हैं।
Image Source :- Social Media
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद