सोने-चांदी पर पहरा ! खास अधिकारी की निगरानी में होगा इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट
Gold-Silver under controlled delivery list: कंट्रोल डिलीवरी लिस्ट डाल दिए जाने से अब सोने-चांदी का इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट खास अधिकारी की निगरानी में होनी है
इसका मतलब यह है कि अब इन कीमती धातुओं को एक खास अधिकारी की जानकारी और सुपरविजन के बिना भारत से आयात या निर्यात नहीं किया जा सकता है.
सरकार ने सोने, चांदी (Gold, Silver) के इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट पर सख्ती बढ़ा दी है. सरकार ने सोना, चांदी, स्टोन, ज्वैलरी को ड्रग्स, एंटिक और सिगरेट के साथ कंट्रोल डिलीवरी लिस्ट में डाला गया है.
सरकार ने इस विषय में एक नोटिफिकेश जारी किया है.
कंट्रोल डिलीवरी लिस्ट डाल दिए जाने से अब सोने-चांदी का इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट खास अधिकारी की निगरानी में होगी .
इसका मतलब यह है कि इन कीमती धातुओं को एक खास अधिकारी की जानकारी और सुपरविजन के बिना भारत से आयात या निर्यात नहीं किया जा सकता है.
संदिग्ध शिपमेंट के मामले में संबंधित अधिकारी ट्रैकिंग डिवाइस भी लगा सकते है.
एक नए नियम के तहत, खास अधिकारी संदिग्ध शिपमेंट को भारत में इम्पोर्ट या एक्सपोर्ट के लिए कंट्रोल डिलीवरी को मंजूरी दे सकती है.
खास अधिकारी इस तरह के शिपमेंट के लिए फॉर्म- I में एक रिपोर्ट दर्ज करेगा
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
खास अधिकारी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट इस तरह के कंट्रोल डिलीवरी के अप्रूवल निर्दिष्ट अधिकारी के समक्ष में रखी जाएगी.