Image Source :- Social Media
Vodafone आइडिया के शेयर बुधवार, 7 सितंबर को बीएसई पर इंट्राडे में 8 फीसदी से अधिक की रैली के साथ 9.92 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
जब इंट्राडे डील्स में शेयर 10.23 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गये थे। हेवी वॉल्यूम्स के साथ दमदार रैली हालांकि, बाद में तेजी कुछ सीमित हो गई है
Image Source :- Social Media
शेयर पूर्वाह्न 11.50 बजे 5.80 फीसदी मजबूती के साथ 9.67 रुपये पर कारोबार कर रहा है। NSE और बीएसई दोनों पर लगभग 28 करोड़ शेयरों में सौदे हो चुके थे।
Image Source :- Social Media
Image Source :- Social Media
एनालिस्ट्स के फेवरेट बने हुए हैं L&T और इन फानेंशियल कंपनियों के शेयर कैसे रहे जून तिमाही के नतीजे जून, 2022 में हप्ते तिमाही के दौरान,
Image Source :- Social Media
Vodafone Idea को कुल 7,297 करोड़ रुपये का कुल लॉस हुआ था, जबकि एक वर्ष पहले समान अवधि में उसे 7,319 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
Image Source :- Social Media
वहीं कंपनी का रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर 10,410 करोड़ रुपये तक सतर पर पहुंच गया, जो एकवर्ष पहले समान तिमाही के दौरान 9,152 करोड़ रुपये रहा था।
Image Source :- Social Media
एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 23.4 फीसदी बढ़कर 128 रुपये हो गया, जो एक वर्ष पहले तक 104 रुपये था। कंपनी को टैरिफ में बढ़ोतरी से सपोर्ट मिला है ।
Image Source :- Social Media
ऐसे की फंड रेजिंग Vodafone Idea ने अपने प्रमोटर्स से प्रिफरेंशियल इक्विटी अंशदान के रूप में फंड रेजिंग की 4,940 करोड़ रुपये की पहली किस्त जमा की थी,
Image Source :- Social Media
Vodafone ग्रुप से लगभग 440 करोड़ रुपये का इंक्रीमेंटल इनफ्यूजन शामिल है। कंपनी ने बताया कि आगे और फंड रेजिंग के लिए वह लेंडर्स और इनवेस्टर्स से संपर्क में रहेगी।
Image Source :- Social Media
Vodafone आइडिया ने वित्त वर्ष 22 की अपनी एनुअल रिपोर्ट में कहा, “सरकारी रिफॉर्म पैकेज से मिली लिक्विडिटी और हाल में टैरिफ में बढ़ोतरी
Image Source :- Social Media
पहलों से कंपनी के लिए नेटवर्क में इनवेस्टमेंट करना संभव हुआ है। साथ ही वह अपनी प्रतिस्पर्धी स्थिति में सुधार कर रहा है।”
Image Source :- Social Media
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद