what is crypto currency (क्रिप्टोकरेंसी क्या है?)

इस मार्किट में Cryptocurrency को digital currency भी कहा जाता है.

यह एक तरह का Digital Asset होता है,

जिसका प्रयोग चीज़ों की खरीदारी या Services लेने के लिए किया जाता है.

इन currencies में cryptography का प्रयोग होता है।

इसका एक Peer to Peer Electronic System होता है, जिसका प्रयोग हम सभी Internet के माध्यम से regular currencies के जगह में Goods और Services को purchase करने के लिए आसानी से कर सकते हैं.

इस तरह का लेन देन की व्यवस्था में सरकार या Banks को बिना बताए भी काम हो सकता है,

इस वजह से ही कुछ लोगों का मानना है की Cryptocurrency का प्रयोग गलत तरीके से भी किया जा सकता है.

what is crypto currency: हम अगर सबसे पहले Cryptocurrency की बात करें तो वो होगा Bitcoin जिसे सबसे पहले दुनिया में इन्हे कार्यों के लिए लाया गया था.

अगर आज वर्तमान में हम देखें तो लगभग 1000 से भी ज्यादा Cryptocurrency पूरी दुनिया में मेह्जुद हैं,

लेकिन उनमें से कुछ ही ज्यादा महत्वपूर्ण और प्रशिद्ध है जिसके विषय में हम आगे चलकर जानेंगे।

Thanks for Reading NEXT - क्रिप्टोकरेंसी क्या है?

Click Here