22 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बैन
वॉट्सऐप ने अपनी रिलीज में जानकारी दी कि 1 जून 2022 से लेकर 30 जून 2022 के बीच 22,10,000 अकाउंट्स को बैन किया है.
इन अकाउंट्स को यूजर से मिली शिकायत के आधार पर बैन कर दिया गया है.
इसके अलावे कंपनी ने उन वॉट्सऐप अकाउंट्स को भी बैन किया है, जो भारतीय आईटी कानून का नियम नहीं मान रहे थे।
जून महीने में मिली थी 632 शिकायतें
जून महीने में कंपनी को 600 से अधिक शिकायतें मिली थी.
इनमें से 64 शिकायतों पर एक्शन ले लिया गया है.
आपको बता दें कि मई महीने में भी वॉट्सऐप को 528 शिकायतें मिली थीं,
जिनमें से 24 शिकायतों पर कार्रवाई की गई थी. मई महीने में 19 लाख सेअधिक वॉट्सऐप अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है.
क्यों बैन होते हैं अकाउंट्स?
जो भी वॉट्सऐप अकाउंट नियमों और शर्तों का पालन नहीं करते है , उनके वॉट्सऐप अकाउंट को बैन कर दिया जाता है.
कंपनी के नियमों और शर्तों केअनुसार , कोई भी वॉट्सऐप पर गैर कानूनी, अश्लील, धमकाने-डराने और नफरत फैलाने वाला कंटेंट शेयर नहीं कर सकता है
क्या है नया आईटी रूल, 2021?
नई आईटी नियम के अनुसार , 50 लाख से ज्यादा यूजर्स रखने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने एक रिपोर्ट पब्लिश करनी होती है.
इस रिपोर्ट में कंपनी को मिली शिकायतें और उन पर लिए गए एक्शन की जानकारी देनी पड़ेगी .