Tata Motors, TCS समेत इन 6 स्‍टॉक्‍स में क्‍यो करें निवेशक? जान लें ग्‍लोबल ब्रोकरेज के नये टारगेट

0
81

Tata Motors, TCS समेत इन 6 स्‍टॉक्‍स में क्‍यो करें निवेशक? जान लें ग्‍लोबल ब्रोकरेज के नये टारगेट, STOCKS TO BUY, BUY SELL OR HOLD, SHARE BAZAAR

Stocks to buy: ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी किया है और इनके टारगेट में बदलाव किया है.ये स्‍टॉक्‍स में Tata Motors, TCS, Infosys, Britannia Industries, Marico और Biocon शामिल हैं.

इन्हें भी पढ़ें –

Share Bazaar: भारतीय शेयर बाजारों में बीते कुछ सेशन से अच्‍छी खासी रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स ने 4 महीने बाद फिर 60 हजार के लेवल को पार किया है . हालांकि, ग्‍लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुवा है.

Tata Motors, TCS समेत इन 6 स्‍टॉक्‍स में क्‍यो करें निवेशक?

इस बीच, कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहा हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी किया है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. ये स्‍टॉक्‍स में Tata Motors, TCS, Infosys, Britannia Industries, Marico और Biocon शामिल हैं.

Tata Motors

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Nomura ने Tata Motors पर Buy की सलाह दिया है. प्रति शेयर टारगेट दाम 520 रुपये कर दिया है. 17 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का दाम 490 रुपये पर बंद हुआ था.

TCS

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने TCS पर Outperform का सलाह दिया है. प्रति शेयर टारगेट दाम 4340 रुपये से घटाकर 4150 रुपये कर दिया गया है. 17 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का दाम 3401 रुपये पर बंद हुआ था.

Infosys

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Infosys पर Outperform का सलाह दिया है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2090 रुपये से घटाकर 1870 रुपये कर दिया गया है. HSBC ने स्‍टॉक पर Buy की सलाह दिए है. टारगेट प्राइस 1800 रुपये रखा है. 17 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का दाम 1606 रुपये पर बंद हुआ था.

Britannia Industries

ग्‍लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Britannia Industries पर Neutral की सलाह दीये है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3600 रुपये से बढ़ाकर 3930 रुपये कर दिया गया है. 17 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का दाम 3705 रुपये पर बंद हुआ था.

Marico

ग्‍लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Marico पर Overweight की सलाह दीए है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 560 रुपये से बढ़ाकर 590 रुपये कर दिया गया है. 17 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का दाम 513 रुपये पर बंद हुआ था.

Biocon

ग्‍लोबल ब्रोकरेज BOfA ने Biocon पर Buy की सलाह दिए है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 415 रुपये दिया है. 17 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का दाम 318 रुपये पर बंद हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here