ITR File करने के ये 7 फायदे, बीमा-वीजा से लेकर लोन-इनकम प्रूफ तक में आता है बड़ा काम

0
141

ITR File करने के ये 7 फायदे,(These 7 benefits of filing ITR) बीमा-वीजा से लेकर लोन-इनकम प्रूफ तक में आता है बड़ा काम, ITR File करने के ये 7 फायदे, आयकर रिटर्न भरने के फायदे, 5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है, 2.5 लाख तक आयकर रिटर्न फाइल करने की जरूरत है,इनकम टैक्स कितने पर लगता है, आयकर रिटर्न क्या होता है, रिटर्न भरने के लिए क्या-क्या चाहिए, ITR Full Form in Hindi, आयकर रिटर्न किसे भरना है,

आप इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं, तब भी आपको रिटर्न फाइल करना चाहिए। अगर आप ITR फाइल करते हो , तो इससे आपको अनेक फायदे होते हैं। घर बैठे खुद आईटीआर फाइल करने का आसान ट्रिक .

इनकम टैक्स रिटर्न यानी आईटीआर फाइल करने की लास्ट तरीक फिलहाल 31 जुलाई 2022 है। कोरोना समय में 31 दिसंबर तक बड़ गई थी ITR फाइल करने की तरीक। व्यक्तिगत और वेतन भोगी लोगों, जिनको अकाउंट ऑडिट की जरूरत नहीं होती है,

उनके लिए वित्त वर्ष 2021-22 यानी असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है। सीए अजय बगड़िया घर बैठे आईटीआर फाइल करने का न केवल नियम बता रहे हैं, बल्कि इससे होने वाले कई फायदों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

ITR File करने के ये 7 फायदे,(These 7 benefits of filing ITR) बीमा-वीजा से लेकर लोन-इनकम प्रूफ तक में आता है बड़ा काम

ऐसे फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न

  1. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
  2. यहां अपना यूजर आईडी, जो जेनरली आपका पैन नंबर होता है, उसे भरें और फिर Continue पर क्लिक करें। अपना पासवर्ड डालें और लॉगिन करें।
  3. अगर पासवर्ड याद नहीं है तो Forgot Password के जरिए नया पासवर्ड बना सकते हैं।
  4. इसके बाद एक पेज खुलेगा, जहां आप e-file पर क्लिक करें। उसके बाद File Income Tax Return विकल्प को चुने ।
  5. असेसमेंट ईयर 2021-22 को चुने और फिर continue करें।
  6. यहां आपको Online और Offline के लिए विकल्प मिलेगा। इसमें आप Online को सलेक्ट करें और ‘पर्सनल’ विकल्प को चुनें।
  7. अब ITR-1 या ITR-4 में से किसी एक विकल्प को चुनें एवं continue करें।
  8. अगर आप सैलरीड हैं तो फिर ITR-1 को सिलेक्ट करें। उसके बाद आपके सिस्टम पर फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
  9. फिर ‘Filling Type’ में जाकर 139(1)- Original Return सिलेक्ट कर ले ।
  10. आपके सामने सिलेक्ट किया गया फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें सभी मांगी गई जानकारियां भरें एवं सेव करें। इसमें बैंक खाते की डिटेल सही से भर दे ।
  11. अगर आप ऊपर OFFLINE मोड सिलेक्ट किया हैं तो फिर डाउनलोड फॉर्म में सभी जानकारियां भरने के बाद आपको Attach File का विकल्प दिखेगा, जहां अपने फॉर्म को अटैच करें।
  12. फाइल को अटैच करने के बाद, साइट फाइल को वैलिडेट यानी सत्यापित कर दे ,और वैलिडेशन के बाद “Proceed To Verification” पर क्लिक करें।(These 7 benefits of filing ITR)
  13. फिर कुछ ही मिनटों के भीतर आपका रिटर्न फाइल हो जाएगा और अब आप अपने रिटर्न को वैरिफाई करने के लिए E-Verification कर सकते हैं।
  1. ITR भरने के अनेक फायदे

नंबर 1: टैक्स रिफंड क्लेम करने के लिए ITR दाखिल जरूरी है। आप जब ITR दाखिल करते हैं तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उसका एसेसमेंट करता है। अगर रिफंड बनता है तो वह सीधे बैंक अकाउंट में आता है।

नंबर 2: कई देशों की वीजा अथॉरिटीज वीजा के लिए 3 से 5 वर्ष का ITR मांगते हैं। ITR के जरिए वे चेक करते हैं कि जो आदमी उनके देश में आना चाहता है कि उसका फाइनेंशियल स्टेटस का क्‍या है।

नंबर 3:ITR फाइल करने पर एक प्रमाण पत्र मिलता है। जब भी ITR दाखिल होता है तब उसके साथ फॉर्म 16 भरा जाता है, फॉर्म 16 वहां से मिलता है जहां व्यक्ति नौकरी कर रहा है। आय का रजिस्टर्ड प्रमाण मिलने से क्रेडिट कार्ड, लोन या खुद की क्रेडिट साबित करने में सहयोग मिलती है।

नंबर 4: ITR आपकी इनकम का प्रूफ होता है। इसे सभी सरकारी और प्राइवेट संस्‍थान इनकम प्रूफ के तौर पर स्‍वीकार करते हैं।

 नंबर 5: ITR रसीद आपके पंजीकृत पते पर भेजी जाती है, जो एड्रेस प्रूफ के रूप में कार्य कर सकती है। इसके अलावा यह आपके लिए इनकम प्रूफ का भी काम करता है।

नंबर 6: अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो ,तो ITR भरना बहुत जरूरी है। इसके अलावा किसी सरकारी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए भी पिछले 5 वर्ष का ITR देना पड़ता है।

नंबर 7: अगर आप 1 करोड़ रुपए का टर्म प्लान लेना चाहते हैं तो बीमा कंपनियां आपसे ITR मांग सकता हैं। वे आपकी आय का स्रोत जानने और उसकी नियमितता परखने के लिए ITR पर ही भरोसा कर सकती हैं।ITR File करने के ये 7 फायदे(These 7 benefits of filing ITR)
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here