Top 24 Insurance Companies in Hindi । इंश्योरेंस कंपनियों की लिस्ट जरूर जानें 2022

0
140

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से भारत के Top 24 Insurance Companies in Hindi । इंश्योरेंस कंपनियों की लिस्ट बीमा कंपनियों की सूची Top Insurance Companies in India List in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले है,

टॉप इंश्योरेंस कंपनी लिस्ट के साथ साथ भारत में भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) में पंजीकृत सभी 24 Insurance कंपनियों के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई है, इंश्योरेंस कंपनियां ग्राहकों जीवन बीमा, यात्रा बीमा, दुर्घटना बीमा, पेंशन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, वाहन बीमा, रिटायरमेंट पेंशन बीमा, बचत बीमा जैसे कई तरह के अलग अलग इंश्योरेंस प्लान उपलब्ध करती है, हम इन सभी बीमा प्रकारों के बारे में भी पूरी जानकारी इस पोस्ट पर उपलब्ध कराई गई है.

इंश्योरेंस कंपनियों के बारे में कुछ लोग गूगल पर जानकारी पाने के लिए कुछ प्रश्न को सर्च करते है जैसे कि – सबसे अच्छी बीमा कंपनी कौन सी है?, देश के सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों की लिस्ट और उनके नाम, हमारे भारत देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी कौन है, IRDA पंजीकृत बीमा कंपनी सूची क्या है .

सरकारी क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनियां के नाम , best insurance company in india , कितने प्रकार के बीमा होते हैं, टॉप इंश्योरेंस कंपनियों की लिस्ट आदि, इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले है.

Table of Contents

Top 24 Insurance Companies in Hindi । इंश्योरेंस कंपनियों की लिस्ट अवश्य पढ़ें

Top 24 Insurance Companies in Hindi । इंश्योरेंस कंपनियों की लिस्ट

Top 24 Insurance Companies in Hindi । इंश्योरेंस कंपनियों की लिस्ट बीमा कंपनियों की सूची, List of Insurance Companies in Hindi 

1. भारतीय जीवन बीमा निगम सरकार
(Life Insurance Corporation of India Govt.)

2. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(HDFC Life Insurance Company Limited.)

3. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(Max Life Insurance Company Limited Pvt.)

4. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(ICICI Prudential Life Insurance Company Limited)

5. कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(Kotak Mahindra Life Insurance Company Limited.)

6. आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(Aditya Birla Sun Life Insurance Company Limited.)

7. टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(Tata AIG Life Insurance Company Limited.)

8. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(SBI Life Insurance Company Limited.)

9. एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(Exide Life Insurance Company Limited.)

10. बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(Bajaj Allianz Life Insurance Company Limited.)

11. पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(MetLife India Insurance Company Limited.)

12. रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
(Reliance Nippon Life Insurance Company.)

13. अवीवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड
(Aviva Life Insurance Company India Limited.)

14. सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(Sahara India Life Insurance Company Limited.)

15. श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(Shriram Life Insurance Company Limited.)

16. भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(Bharti AXA Life Insurance Company Limited.)

17. फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(Future Generali India Life Insurance Company Limited.)

18. आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(IDBI Federal Life Insurance Company Limited.)

19. केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ
इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Canara HSBC Oriental Bank OfCommerce Life Insurance Company Limited.)

20. एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(Aegon Life Insurance Company Limited.)

21. प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(Pramerica Life Insurance Company Limited.)

22. स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(Star Union Dai-ichi Life Insurance Company Limited. )

23. इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(IndiaFirst Life Insurance Company Limited).

24. एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(Edelweiss Tokio Life Insurance Company Limited.)

Top 24 Insurance Companies in Hindi । इंश्योरेंस कंपनियों का परिचय

1. भारतीय जीवन बीमा निगम सरकार(Life Insurance Corporation of India Govt.)

हर गाँव से लेकर शहर तक के लोगों को भारतीय जीवन बीमा के बारे में लगभग पता हैं। इसे संछिप्त में लोग LIC भी कहते हैं। हमारे भारत के टॉप 10 कंपनियों के नाम में इसका नाम शामिल हैं। इसके साथ ही यह भारत की सबसे पुरानी जीवन बीमा कंपनी भी हैं। जो साल 1956 ई० में गठित किया गया था ।

आज वर्तमान वर्तमान समय में एलआईसी के पास देश भर में 2049 शाखायें , 113 मंडल कार्यलय देश के कोने कोने में स्थित हैं।भारत देश के प्रमुख बीमा कंपनी होने के नाते इनके पास सबसे ज्यादा करीब 29 करोड़ ग्राहक भी हैं। LIC इंडिया एक TRUSTED ब्रांड हैं जिनको हर लोग आँख बंद करके पूरा भरोसा करकरते हैं। LIC अपने कैरियर में बहुत से अवार्ड भी जीते हैं। जिनमें से कुछ का नाम इस प्रकार हैं-

LIC लगातार रीडर्स डाइजेस्ट ब्रांड का अवार्ड जीतती रही हैं।
BFSI के लिस्ट में कंपनी को लगातार भारत देश का भरोसेमंद ब्रांड चुना गया हैं।
LIC ने बेस्ट लाइफ इन्सुरेंस कम्पनी ऑफ द ईयर और मोस्ट प्रेफर्ड लाइफ इन्सुरेंस कंपनी ऑफ द ईयर का पुरस्कार हर साल जीतती है।

2 . एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस हमारे भारतीय बाजार में सबसे प्रसिद्ध और मजबूत जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक निजी कंपनी है, यह एचडीएफसी लिमिटेड और स्टैंडर्ड लाइफ एबरडीन के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में काम करता है। मा कंपनी की स्थापना 14 अगस्त सन 2000 को हुई थी और तब से अब तक कंपनी चल रही है।

कंपनी व्यक्तिगत और समूह बीमा समाधानों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती आ है।एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (HDFC Standard Life Insurance Company Limited) का मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में है, इस बीमा कंपनी का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएससी (NSE) पर शेयर भी उपलब्ध है परिवार को समपूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए, एच डी एफ सी के पास बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस का भी समाधान मौजूद हैं।

3. मैक्स लाइफ इन्सुरेंस

हमारे भारत के टॉप लाइफ इन्सुरेंस कंपनियों के बीच मैक्स लाइफ इन्सुरेंस सबसे टॉप पर परफॉर्मेंस दे रहा हैं। इस कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित हैं, कंपनी के अध्यक्ष अनलजीत सिंह के देखरेख में हैं। यह प्राइवेट सेक्टर के Axis Bank के साथ मिलकर भारत मे जीवन बीमा की सेवाएं प्रदान करता आ रहा हैं। इसकी कंपनी स्थापना साल 2000 में हुआ था और अगले ही साल यानी साल 2001 में इन्होंने अपनी सेवा आरम्भ कर दी।

इस कंपनी की बीमाकर्ता अपने कस्टमर में पूरा भरोसा प्रदान हैं। साथ ही 24 into 7 ग्राहक की सेवा प्रदान करने के लिए सक्रीय रहते हैं। मैक्स लाइफ इन्सुरेंस के बहुत बड़े बड़े अवार्ड भी जीते हुए हैं। जो इस प्रकार है :-

बाल बीमा योजना
टर्म इन्सुरेंस
यूनिट लिंक्ड इन्सुरेंस
स्वास्थ्य बीमा योजना
समूह योजना
बचत योजना
सेवानिवृत्त योजना आदि

4. आईसीआईसीआई (ICICI ) प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ICICI Prudential Life Insurance Company Limited) की स्थापना सन् 2000 ई० मे हुई थी, इसका मुख्यालय कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, पर स्थित है, यह बीमा कंपनी एक जीवन बीमा कंपनी है, जीवन बीमा (Life Insurance) के साथ साथ वित्तीय सेवाएं भी प्रदाय करती है, जैसे –
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का एक बड़ा हिस्सा National Stock Exchange मेंइसका शेयर भी है, जिसमे लोग लंबी अवधि के लिए अपना निवेश भी करते हैं इसलिए ग्राहक को अच्छे रिटर्न मिलने की उम्मीद है, BSE (MUMBAI STOCK Exchange) और NSE (National Stock Exchange) में अपने Share (Stock) को लिस्ट कराने वाली यह पहली बीमा कंपनी है, सबसे पहले जिसने वर्ष 2016 में अपनी बीमा कंपनी को लिस्ट कराया था

.5. कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (KLI)

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Kotak Mahindra Life Insurance Company Limited) भी एक निजी लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) कंपनी है जिनकी स्थापना सन 2001ई० में हुई, इस बीमा कंपनी का मुख्यालय यानि कार्यालय मुंबई में स्थित है |

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी सभी ग्राहकों को (1) बचत बीमा योजनाएं, (2) सुरक्षा योजनाएं, (3 ) निवेश योजनाएं, (4 )रिटायरमेंट बीमा योजनाएं प्रदान करती है, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का शॉर्ट फॉर्म KLI है, केएलआई (KLI) का फुल फॉर्म कोटक महिंद्रा इंश्योरेंस (Kotak Mahindra Insurance) है.आपको इसके बारे में जानकर कैसा लगा जरूर कमेंट करें।

6. आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंसयोरेंस

Top life insurance companies in india list 2022 के अनुसार , आदित्य बिड़ला सन लाइफ इन्सुरेंस, आदित्य बिड़ला ग्रुप का सबसे बड़ा विश्वसनीय ब्रांड हैं। जो ग्राहक लिए जीवन बीमा और इन्सुरेंस के अलग अलग वर्गों में कार्य करता हैं। इन्होंने अपने समृद्ध विशिस्ट सेवा के कारण कई पुरस्कार भी जीते हैं। जिसमे कुछ का नाम नीचे इस प्रकार हैं-

(1) ETBFSI EXCELLENCE अवॉर्ड 2019
(2) GOLDEN PEACOCK AWARDS 2019
(3) ERM WORLD SUMMIT AWARDS 2019
(4) QUALITY CIRCLE FORUM अवार्ड्स

आदित्य बिड़ला सन लाइफ इन्सुरेंस के द्वारा आप अलग अलग तरह के बीमाओं par bhi निवेश कर सकते हैं। जैसे कि –टर्म इंसयोरेन्स प्लान, सेविंग इंसयोरेन्स प्लान, चाइल्ड इंसयोरेन्स प्लान , यूनिट लिंक्ड प्लान , रिटायरमेंट प्लान , हेल्थकेयर प्लान आदि में l

7. टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (TATA AIG LIFE INSURANCE COMPANY LIMITED) की स्थापना सन 2001 ई० में हुई थी, इसका मुख्य कार्यालय मुंबई के महाराष्ट्र शहर में स्थित है, यह बीमा कंपनी विशेष कर स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, वाहन बीमा और वित्तीय सेवाएं आदि प्रदान करती है |

टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप और टाटा समूह का सामूहिक कंपनी है, Tata AIG की मुख्य सेवाओं में – संपत्ति बीमा, समुद्री बीमा, देयता बीमा, कार बीमा, टू व्हीलर इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, गृह बीमा आदि महत्वपूर्ण बीमा है. जो ग्राहक के लिए काफी उपयोगी है l

8. एसबीआई लाइफ इंसयोरेंस

हमारे भारत देश मे सबसे अधिक भरोसे मंद इंश्योरेंस कॉम्पनियों के लिस्ट मे एसबीआई लाइफ इंसयोरेंस का नाम सबसे ऊपर में आता हैं। और यही कारण हैं कि सभी लोग इनके साथ ज्यादा सुरक्षित अपने आप को महसूस करते हैं । एसबीआई लाइफ इंसयोरेंस 11 अक्टूबर 2000 ई० मे स्थापित कि गई और तब से लेकर आज तक सभी ग्राहकों को बहुत अच्छा सेवाये प्रदान करते आ रहा हैं।

sbi life insurance कंपनी भारत के बीएसई और एनएसई दोनों शेयर बाज़ार में भी लिस्ट हैं। आज वर्तमान समय मे एसबीआई लाइफ इंसयोरेंस के देश में 947 कार्यालय हैं, जिसमे करीब 17,333 कर्मचारी अभी कार्यरत हैं ।

एसबीआई लाइफ इंसयोरेन्स को तीन श्रेणियों में बांटा गया हैं। जो इस प्रकार है –

(1 ) व्यक्तिगत योजनायें
(2 ) समूह योजनाएं
(3 ) ऑनलाइन योजनाएं
इस तीन योजनाओं में भी सबके अलग अलग भाग और कार्य हैं।

10 . एक्साइड लाइफ़ इंश्योरेंस कम्पनी

एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारत के जीवन बीमा उद्योग में स्थापित की गई है एक बहुत ही लाभदायक कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 2001ई० में हुई थी और इसका मुख्य कार्यालय बेंगलुरु में है। यह एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है तथा यह कंपनी देश भर में लगभग 200 कार्यालयों का भी संचालन करती है l

जिसके कारण अपने उत्पादों को व्यापक स्तर पर वितरित करने के लिए कई माध्यमों का मालिक है। यह सभी ग्राहक के लिए रचनात्मक बचत और धन समाधान के साथ साथ दीर्घकालिक सुरक्षा भी प्रदान करता है।

11. बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

बजाज आलियांज लाइफ Insurance Company लिमिटेड एक निजी (Private) Insurance कम्पनी है | इसकि स्थापना सन् 2001 मे हुई थी, Bajaj Allianz Life Insurance Company Limited का मुख्यालय भारत के पुणे शहर मे स्थित है |, इस कम्पनी कि मुख्य सेवाएं ग्राहकों को Insurance उपलब्ध करवाना है |, इसकि सेवा का छेत्र भी दुनिया भर मे फैला हुआ है |, यह जीवन Insurance कम्पनी काफी अच्छी एवं विश्वनीय Insurance Company है |.

12. अवीवा लाइफ Insurance Company इंडिया लिमिटेड

अवीवा लाइफ Insurance Company इंडिया लिमिटेड (Aviva Life Insurance Company India Limited) एक जीवन Insurance (life insurance) कम्पनी है |, यह एक सामूहिक ब्रिटिश आश्वासन कम्पनी एवं डाबर समूह का सामूहिक जीवन Insurance कम्पनी है |

अवीवा लाइफ Insurance Company इंडिया कि स्थापना सन 2002 मे हुई थी एवं इसका मुख्यालय हरियाणा राज्य के गुड़गांव सिटी मे स्थित है |, यह कम्पनी Insurance, Health, निवेश, म्यूच्यूअल फंड एवं पेंशन जैसे वित्तीय सेवाएं ग्राहकों को प्रदान करती है |.

13. सहारा इंडिया लाइफ Insurance Company लिमिटेड

सहारा इंडिया लाइफ Insurance Company लिमिटेड (Sahara India Life Insurance Company Limited) Insurance कम्पनी कि स्थापना सन् 2004 मे हुई थी, सहारा इंडिया लाइफ Insurance Company का मुख्यालय वर्तमान मे लखनऊ शहर मे स्थित है |

सहारा इंडिया लाइफ Insurance Company एक निजी (प्राइवेट) कम्पनी है | जो ग्राहकों को अचानक किसी आपदा या किसी दुर्घटना से होने वाली डेथ का जीवन Insurance करती है | जो कि एक बहुत ही अच्छी बात है | आज के समय मे किसी भी व्यक्ति का कोई ठिकाना नहीं होता है | कि कब किसके साथ क्या हो जाए,

मान लीजिए हम अचानक सफर पर निकले एवं हमारा सहारा Insurance Company मे Insurance है | एक्सीडेंट मे हमारी डेथ होती है | तो भी हमको Insurance मिलता है | या फिर कोई अचानक प्राकृतिक आपदा आ जाए जिससे हमारी डेथ हो जाती है | उस कंडीशन मे भी हमारे परिवार को यह कम्पनी Insurance प्रदान करती है | जो कि एक बहुत ही अच्छी बात है |

14. पीएनबी मेटलाइफ इंडिया Insurance Company लिमिटेड

पीएनबी मेटलाइफ इंडिया Insurance Company लिमिटेड (PNB MetLife India Insurance Company Limited) कि स्थापना सन् 2001 मे कि गई, इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र मे स्थित है |, पीएनबी मेटलाइफ इंडिया Insurance Company अपने ग्राहकों को जीवन Insurance, कर्मचारियों को लाभ, निवेश प्रबंधन, लंबी अवधि कि बचत, परिवार का Insurance एवं इसका सबसे महत्वपूर्ण 100 साल का सुरक्षा कवच जीवन Insurance है |.

15. रिलायंस निप्पॉन लाइफ Insurance Company

रिलायंस निप्पों लाइफ Insurance Company कि स्थापना 14 मई 2001 को कि गई एवं इसका हेड क्वार्टर (मुख्यालय) मुंबई, महाराष्ट्र मे स्थित है |, Reliance Nippon Life Insurance Company के मालिक भारत के सबसे अमीर व्यक्ति अनिल धीरूभाई अंबानी है |, यह एक संयुक्त उद्यम Insurance प्लेटफार्म है | जो ग्राहकों को जीवन Insurance, निवेश प्रबंधन जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदाय करती है |.

16. भारती एक्सा लाइफ Insurance Company लिमिटेड

भारती एक्सा लाइफ Insurance Company लिमिटेड (Bharti AXA LieF Insurance Company Limited) कि स्थापना सन् 2008 मे हुई थी, इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र मे स्थित है |, यह Insurance कम्पनी एक निजी कम्पनी है | जो ग्राहकों को Insurance प्लान प्रदाय करती है | जैसे कि – भारती एक्सा बचत योजना, भारती योजना प्रोटेक्शन प्लान, भारती एक्सा इन्वेस्टमेट प्लान, भारती एक्सा स्वास्थ योजना, भारती एक्सा ग्रुप प्लान, आदि.

17. फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ Insurance कंपनी लिमिटेड

फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ Insurance Company लिमिटेड (Future Generali India Life Insurance Company Limited) कि स्थापना सन् 2000 मे हुई थी, फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ Insurance Company लिमिटेड का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र मे स्थित है |, यह एक निजी Insurance कम्पनी है |, फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ Insurance Company लिमिटेड अपने ग्राहकों को होम Insurance, Health Insurance, ट्रेवल्स Insurance, लाइफ Insurance जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदाय करती है |

18.आईडीबीआई फेडरल लाइफ Insurance Company लिमिटेड

आईडीबीआई फेडरल लाइफ Insurance Company लिमिटेड IDBI Federal Life Insurance Company Limited Private कि स्थापना सन् 2008 मे हुई थी, इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र मे स्थित है |, इस कम्पनी कि मुख्य सेवाएं ग्राहकों को Insurance पॉलिसी प्रदाय करना है |.

19. श्रीराम लाइफ Insurance कंपनी लिमिटेड

श्रीराम लाइफ Insurance Company लिमिटेड (Shriram Life Insurance Company Limited Pvt) कि स्थापना सन 2005 मे कि गई एवं इसका मुख्यालय है | दराबाद भारत मे स्थित है |, श्रीराम लाइफ Insurance Company एक्ट निजी Insurance कम्पनी है |

उत्पादों एवं सेवाओं के साथ “आम आदमी” तक पहुंचने के उद्देश्य से कि गई थी जो उसके लिए “समृद्धि” के मार्ग पर चलने मे सहायक होंगे। परिचालन दक्षता, अखंडता एवं औसत भारतीय कि जरूरतों को पूरा करने पर एक मजबूत ध्यान, उसे उच्च गुणवत्ता एवं लागत प्रभावी उत्पादों एवं सेवाओं कि पेशकश करके, संगठन को चलाने वाले मूल मूल्य है ,दशकों से इन मूल्यों का दृढ़ता से पालन किया गया है | एवं अब ये संगठन के डीएनए का एक अभिन्न अंग है

कम्पनी को ग्राहक कि अपनी गहरी समझ पर गर्व है |। प्रत्येक उत्पाद या सेवा विशेष रूप से ग्राहक कि आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार कि जाती है |। लोगों को पहले स्थान पर रखने का यही मार्गदर्शक दर्शन है | जिसने समूह कि कम्पनी को जमीनी स्तर के करीब ला दिया है | एवं ग्राहकों के बीच सभी ट्रक वित्तपोषण आवश्यकताओं के लिए इसे पसंदीदा विकल्प बना दिया है |।

20. केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ Insurance कंपनी लिमिटेड

केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ Insurance Company लिमिटेड Canara HSBC Oriental Bank Of Commerce Life Insurance Company Limited Private एक निजी कम्पनी है | जिसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा मे स्थित है |, इस Insurance कम्पनी कि स्थापना सन् 2008 हुई थी, इसकि शाखाएं विश्व मे सभी जगह फैली हुई है |, कम्पनी कि मुख्य सेवाएं ग्राहकों को Insurance एवं Health Insurance प्रदाय करना है |.

21. एगॉन लाइफ Insurance Company लिमिटेड

एगॉन लाइफ Insurance Company लिमिटेड Aegon Life Insurance Company Limited कि स्थापना सन 2008 मे हुई थी इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र मे स्थित है |, एगोन लाइफ Insurance Company लिमिटेड एक निजी कम्पनी है | यह कम्पनी अपने ग्राहकों को वित्तीय सेवा Insurance जैसी सुविधाएं प्रदान करती है |, यह जीवन Insurance कम्पनी भी काफी विश्व नीय एवं लोकप्रिय Insurance कम्पनी है |.

22. प्रामेरिका लाइफ Insurance कंपनी लिमिटेड

प्रामेरिका लाइफ Insurance Company लिमिटेड Pramerica Life Insurance Company Limited Private कि स्थापना सन् 2008 मे हुई थी, प्रामेरिका लाइफ Insurance Company लिमिटेड एक प्राइवेट Insurance Company है | जिसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र मे स्थित है |, इस कम्पनी का आईआरडीएआई पंजीकरण संख्या नंबर 140 है |. यह भी कुछ टर्म्स एंड कंडीशंस के मुताबिक सभी प्रकार के जीवन Insurance पॉलिसी प्रदाय करती है |.

23. स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ Insurance Company लिमिटेड

स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ Insurance Company लिमिटेड Star Union Dai-ichi Life Insurance Company Limited कि स्थापना सन् 2008 मे हुई थी, इसका मुख्यालय भारत देश के मुंबई महाराष्ट्र मे स्थित है |, यह insurance कम्पनी एक निजी कम्पनी है |, यह Insurance कम्पनी भी आम Insurance पॉलिसी सुविधा प्रदाय करती है |.

24 इंडियाफर्स्ट लाइफ Insurance कंपनी लिमिटेड

इंडियाफर्स्ट लाइफ Insurance Company लिमिटेड IndiaFirst Life Insurance Company Limited Insurance कम्पनी कि स्थापना 16 नवंबर 2009 मे हुई थी, इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र, भारत मे स्थित है |, यह Insurance कम्पनी व्यक्तिगत एवं समूह Insurance योजना चलाती है |, इस Insurance कम्पनी कि शाखाएं पूरे भारत मे विस्तृत है |.

25. एडलवाइस टोकियो लाइफ Insurance कंपनी लिमिटेड

एडलवाइस टोकियो लाइफ Insurance Company लिमिटेड Edelweiss Tokio Life Insurance Company Limited कि स्थापना सन् 2011 मे हुई थी, इसका मुख्यालय मुंबई मे स्थित है |, यह कम्पनी प्राइवेट Insurance Company है | जो ग्राहकों को सामान्य Insurance सुविधा प्रदाय करती है |.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here