आप सभी के माइंड में यह सवाल आता होगा कि अपस्टॉक्स क्या है? Upstox se paisa kaise kamay? Upstox भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध investment platform है, हमारे देश भारत का, जिसमें क़रीब 30 lakh से भी ज़्यादा कस्टमर फ़िलहाल महजूद है।
इसको लाने का मूल उद्देश्य यही था की कैसे लोगों के financial investment को और ज़्यादा सहज, और सबों के लिए उपयोगी बनाया जा सके। Upstox हमें offer करता है investors और traders को की वह कैसे बहुत ही आसानी से ऑनलाइन invest कर सकें और stocks, mutual funds, digital gold, derivatives और ETFs में पैसा लगा सके ।
अपस्टॉक्स क्या है? Upstox se paisa kaise kamay?
आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ की, Upstox के पीछे बहुत सारे investors का हाथ होता है,। वहीं पर Upstox अभी के पास में क़रीब 3 million customers से भी ज़्यादा लोग इस समय महजूद हैं।
यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे ही तरीक़ों के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप भी आसानी से Upstox से पैसे कमा सकते हैं। तो फिर चलिए शुरू करते हैं बिना देरी किए और उन तरीक़ों के बारे में जल्दी से जानते हैं।
Upstox को हम एक वित्तीय सेवा कंपनी कह सकते है, जिसकी स्थापना वर्ष 2006 ईस्वी में हुई थी। यह व्यक्तिगत और संस्थागत ग्राहकों को ब्रोकरेज और निवेश सलाहकार जैसे सेवाएं प्रदान करती है। इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र जैसे शहरों में स्थित है। Upstox के अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता में भी अब कार्यालय हो गए हैं।
Upstox के संस्थापक / जन्मदाता श्री जिग्नेश शाह हैं, जो Upstox कंपनी के सीईओ भी हैं। 2006 ईस्वी में अपनी स्थापना करने के बाद, यह विशेषकर खुदरा निवेशकों के सभी वर्गों के लिए भारत के अग्रणी वित्तीय सेवा प्रदाताओं में से एक कंपनी बन गया है।
यह आज वर्तमान में हमारे पूरे भारत में 1000 से अधिक लोगों को भी रोजगार का अवसर प्रदान कर रहा है। अगर आपने भी अभी तक Upstox में अपना अकाउंट नहीं बनाया है, तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके रजिस्टर कर सकते है।
अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए? Upstox se paisa kaise kamay?
अब चलिए पूरा विस्तार में जानते हैं, की कैसे हम और आप Upstox से पैसे कमा सकते हैं; वो भी घर पर बैठे आसानी से। चलिए कमाने के तरीकों के बारे जानते है :-
1. Upstox प्लाट्फ़ोर्म पर ट्रेडिंग के ज़रिए
2. Upstox की Referrals के ज़रिए
आप चलिए देखते हैं एक-एक करके इनके द्वारा किस तरह से पैसा कमाया जाता है पैसा कमाने के लिए हमें क्या-क्या करना पड़ सकता है उन सभी चीजों को चले पारीक से जानते हैं-
1. Upstox प्लाट्फ़ोर्म पर ट्रेडिंग के ज़रिए
जैसे की आप को मालूम है Upstox एक stock broker कंपनी है, जो आपकी मदद करता है, shares को ख़रीदने और बेचने में। यानि कहे तो शेयर, equity बॉन्ड्स आदि को बाई सेल करने का प्लेटफार्म उपलब्ध करता है, जहाँ पर आप कम क़ीमतों में shares को ख़रीदकर उन्हें ज़्यादा क़ीमतों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यह एक पहला तरीक़ा है Upstox से पैसे कमाने का।
लेकिन इसके लिए आपके सबसे पहले आपके पास स्टॉक मार्केट के विषय में कुछ basic knowledge या जानकारी ज़रूर होना चाहिए। इसके साथ में trading सम्बंधित terms की भी समझ होनी अत्यंत जरुरी है । आप यदि चाहें तो stock trading के बारे में बुक पढ़कर या YouTube पर वीडियो देख कर सिख सकते हैं।
आपको मेरा यही राय है की आपको पहले stock market को अच्छी तरह से समझना चाहिए और उसे पूरा जानना चाहिए, तब जाकर आपको इसमें अपना पैसा invest करना चाहिए। आप शुरुआती समय में कम पैसों से शुरू कर सकते हैं, लेकिन बाद में अपने पैसों को धीरे धीरे बढ़ा भी सकते हैं। और हमेशा याद रखें की, शेयर बाजार बाजार के जोखिम के अधीन है।
2. Upstox की Referrals के ज़रिए
और एक दूसरा तरीक़ा भी हैं जिसके माध्यम से Upstox से पैसे कमाए जा सकते है, जिसमें आप Referrals करके पैसे कमा सकते हैं। इसका यही मतलब है की, आप Upstox एप्लीकेशन की मदद से कंपनी का प्रमोट करना होगा आपके द्वारा उनके प्लाट्फ़ोर्म पर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को लाने के बदले में Upstox आपको कुछ पैसों Referrals कमीशन के रूप में प्रदान करता है। लेकिन उसको लेने के लिए आपके पास एक verified Upstox account का होना बहुत ज़रूरी है।
आप एक नया Upstox Account कैसे खुलवा सकते हैं?
आपके लिए एक ज़रूरी बात, UPSTOX पर Demat A/C खोलने के लिए आपके पास ये Documents का होना जरुरी है.
1. आधार संख्या | Aadhaar Card
2. पैन कार्ड | PAN Card
3. बैंक खाता | Bank Account
आप टेंशन मत लीजिये यह ज़रूरी नहीं है, कि Document आपके नाम से हो | आप अपने Family के किसी भी सदस्य का Documents का इस्तेमाल कर सकते हैं |
यदि आपके पास आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो आप ऑफलाइन के माध्यम से अपना Upstox में Demat Account खुलवा सकते हैं, और यदि आपके पास आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर जुड़ा है, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से अपना Upstox में Demat Account आसानी से खुलवा सकते हैं।
Step 1 : आपको सबसे पहले Upstox की वेबसाइट पर जाएं > www.upstox.com
Step 2 : सबसे नीचे जाए Account Opening Forms पर Click करें
Step 3 : एक Print Out निकले , फॉर्म भरें और अपना हस्ताक्षर करें।
Step 5 : फॉर्म के साथ सभी आवश्यक सभी चीजें भरें
Step 6 : नीचे दिए गए Address पर ही भेजें और कोई भी समस्या हो तो आप customer care को कॉल करके पूछ भी सकते हैं।
एक बार आपका Demat Account की verification और approval हो जाने के बाद,आप Referrals के माध्यम से पैसा कमा सकते है।
अपने Mobile में इन्वेस्टमेंट, Trading और Refer करके डबल पैसे कमाने वाला वाला ऐप डाउनलोड करिए | क्योंकि Upstox भारत का सबसे ज्यादा पैसा देने वाला एप्प है |
सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप
Upstox का Downloads -10 Million+,Star Ratings – 4.4+ Ratings, Reviews – 373K+, Official Developer, RKSV Securities Pvt. Ltd, Sign-Up Bonus -₹1000 Brokerage Credit (Limited Offer Link), Daily Earning – 700-2200 Rupees
यदि आपका उम्र 20 साल के करीब है तो Upstox आपके लिए सबसे Best पैसे कमाने का एप्प साबित हो सकती है |
क्योंकि Upstox में आप Investment और Trading दोनों तरह से काम करके अपने Money को 4-गुना से ज्यादा बढ़ा सकते हैं | यह भारत देश का सबसे लोकप्रिय Trading App माना है | मैंने खुद Upstox को Use करता हूँ |
आपको अब असली कमाई वाली बात बताता हूँ, Upstox का Referral & Earn प्रोग्राम सबसे Best माना जाता है | क्योंकि Upstox एक Refer का आप को कमीशन 400 से 800 रुपये तक देता है | आज तक भारत देश में इससे ज्यादा Referral Commission देने वाला कोई App अभी नहीं है |
Upstox को कहाँ/कैसे Refer करें ?
आपको इस पर खाता बनाने के बाद Upstox एक Referral लिंक देता है | इसे आप अपने सभी दोस्त/रिश्तेदार के साथ WhatsApp, Facebook और Telegram Channel आदि पर शेयर करिए | जब लोग आपके भेजे Link से Upstox Account खोलेंगे तो आपको ₹400-800 तक मिल जायेगा |
Upstox App की खास बात इस प्रकार है –
1. यह भारत देश का सबसे Popular पैसा कमाने का App है
2. इसको TATA कंपनी के मालिक Ratan Tata सपोर्ट करते हैं
3. आप घर से ही बिलकुल Free में Demat Account खोल सकते हैं
4. आप इसको रेफ़र करने पर 200-600 रुपये तक मिलता है
5. Upstox को आप Free में डाउनलोड कर सकते हैं
6. आप डायरेक्ट Gold, IPO और Mutual Funds इस पर खरीद सकते हैं
7. यह आपको Android और iOS Phone दोनों के लिए मिलेगा
घर बैठे Upstox App से Monthly कमाई कैसे करे
1. आप इस पर Short Term या Long के लिए Trading करके
2. आपके द्वारा इस App को Refer करने पर
3. लेटेस्ट IPO को खरीदकर
4. Mutual Funds, Gold आदि में Invest करके
आज आपने क्या सीखा?
हमें उम्मीद है की आप को मेरी यह पोस्ट Upstox से पैसे कैसे कमाए जरुर ही पसंद आया होगा. मेरा हमेशा से यही कोशिश रहती है, की पाठकों को Upstox कैसे काम करता है, के विषय में पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी अन्य दुसरे sites या internet में उस पोस्ट के सन्दर्भ में खोजने की कोई जरुरत ही हो .
इससे पाठकों की समय बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें पूरी information भी मिल जाए . यदि आप के मन में यदि इस article को लेकर कोई भी संदेह हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ और सुधार होनी चाहिए तो इसके लिए आप नीच comments कर सकते हैं.
यदि आप को मेरा यह पोस्ट Upstox से घर बैठे पैसे कैसे कमाए हिंदी में पसंद आया या आपको कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को अपने Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter आदि पर जरूर share कीजिये ताकि उन्हें भी इसके बारे जानकारी मिल सके .यदि आप एक विद्यार्थी हैं, तो Ncert Solution के नोट आप यहां पर क्लिक करके देख सकते हैं