Urfi Javed अब शर्ट से बना ली ऐसी बोल्ड ड्रेस, यूजर्स बोले- ‘पीछे का कहां गया

0
45

Urfi Javed: उर्फी जावेद इस समय अपने गाने के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उसका गाना ‘हाय हाय ये मजबूरी‘ का रीमिक्स वर्जन है। उर्फी ने अलग तरह के स्टाइल की वजह से जानी जाती हैं, एक बार फिर से उन्होंने बोल्ड अवतार दिखाया है ।

उर्फी जावेद इस टाइम अपने गाने के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनका गाना ‘हाय हाय ये मजबूरी‘ का रीमिक्स वर्जन में है। उर्फी जो कि अपने अलग तरह के अनेक स्टाइल की वजह से जानी जाती हैं, एक बार फिर से उन्होंने अपना अलग अवतार को भी साझा किया है। बैकलेस होकर उर्फी सोफे पर बैठी हैं, और कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। उन्होंने इस बार शर्ट से ही अपनी ड्रेस बनाई है, जिसे उन्होंने बैकलेस किया है जबकि फ्रंट को भर कवर किया है। अपनी इन अदाओं से उर्फी ने इंटरनेट का पारा उन्होंने चढ़ा दिया है।

और पढ़ें –

बोल्ड लुक में उर्फी का पोज

Urfi Javed: किसी भी प्रकार के कपड़े को कैसे बोल्ड लुक दिया जाए ये कोई उर्फी से सीखे। ब्लू कलर की शर्ट के साथ उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुई थी । उन्होने रेड कलर की डार्क लिपस्टिक भी लगाई हुई है, और बालों का पोनी किया है। इसके साथ ही उर्फी ने कैप्शन में लिखा- ‘तो आपको शर्ट पहनने के लिए शर्ट पहनने की कोई जरूरत नहीं है।‘

यूजर्स के कमेंट्स

उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट भी किया, ‘अगली बार से मैं भी शर्ट ऐसी ही ट्राई करूंगी।‘ एक यूजर ने कहा, ‘मतलब कुछ भी।‘ एक अन्य ने यह लिखा, ‘तुमने तापमान बढ़ा दिया है ।‘ एक ने कमेंट किया, ‘पीछे का कहां गया कपड़ा ’

शूटिंग के वक्त गिर पड़ी थीं उर्फी

Urfi Javed: इससे पहले ही उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया था जो उनके गाने का बिहाइंड द सीन वीडियो था। उर्फी एक झूले पर खड़ी होकर ‘हाय हाय ये मजबूरी‘ गाने का शूट कर रही थी, तभी वह अचानक झूले से गिर जाती हैं। हालांकि वो किसी तरह से खुद को संभाल लेती हैं। वीडियो के साथ उर्फी ने कैप्शन दिया है , ‘ये तो सच का हाय हाय हो गया था।‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here