वैभव ज्वैलर्स ने आईपीओ के लिए मसौदा दस्तावेज जमा कराये

0
76

वैभव ज्वैलर्स ने आईपीओ के लिए मसौदा दस्तावेज जमा कराये 6 सितंबर (भाषा) दक्षिण भारत के एक प्रमुख क्षेत्रीय आभूषण ब्रांड वैभव जेम्स एन’ ज्वैलर्स लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराये हैं।

वैभव ज्वैलर्स ने आईपीओ के लिए मसौदा दस्तावेज जमा कराये

दस्तावेजों के अनुसार , निर्गम में 210 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावे कंपनी की प्रवर्तक इकाई ग्रैंडी भारत मल्लिका रत्ना कुमारी (एचयूएफ) 43 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लायेगी।

इसके अलावे, कंपनी और 40 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी कर सकती है। अगर नियोजन पूरा हो जाते है, तो नए निर्गम का आकार घट जायेगा।

निर्गम से प्राप्त आय का प्रयोग सामान्य कारोबार उद्देश्यों, 12 करोड़ रुपये की लागत वाले आठ नये शोरूम की स्थापना और अगले वित्त वर्ष 2023-24 तक 160 करोड़ रुपये के सामान की खरीद के वित्तपोषण के लिये किया जायेगा।

पिछले वर्ष 2021-22 में कंपनी की परिचालन आय 1,694 करोड़ रुपये थी। learn ncert solution

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here