पैसा कमाने के लिए एक्सपर्ट ने चुना है ये शेयर, थोड़े ही समय हो सकती है दमदार कमाई

अमेरिकी सेंट्रल बैंक की ओर से महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने के बाद अब बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिल रहा है.

सेंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट है और निफ्टी 50 इंडेक्स 17600 के लेवल के पास ट्रेड कर रहा है.

ये शेयर आया पसंद। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए APCOTEX INDUSTRIES LTD को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह भी दी है.

आज के ट्रेडिंग सेशन में जब मार्केट में अच्छी खासी गिरावट थी, तो ये शेयर हरे निशान में था. एक्सपर्ट ने बताया कि ये 3100 करोड़ के वैल्यू वाली कंपनी हैं .

क्या करती हैं कंपनी 1984 में ये कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) के डिविजन के तौर पर शुरू हुई थी. लेकिन बाद में ये कंपनी अलग हो गई थी.

ये कंपनी सिंथेटिक रबड़ की लीडिंग मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी हैं . रबड़ रेलिटेड प्रोडक्ट्स में अच्छा खासा माहौल बना हुआ है, जिसका लाभ कंपनी को मिल सकता है.

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल ? कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो 27 के पीई मल्टीपल पर ये स्टॉक काम करती है. इसके अलावे 28 % का रिटर्न ऑन इक्विटी है.

कंपनी 1% के आसपास का डिविडेंड यील् देती है. ये कंपनी लगातार अपने ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन को कम कर रही है.

तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2021 में कंपनी ने 22 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था, जबकि जून 2022 में 34 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.

इस कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की शेयर होल्डिंग्स बढ़ रहा है और इसमें सरकार का भी थोड़ा सा स्टेक है.