डीमैट अकाउंट से लेकर क्रेडिट कार्ड पर,1अक्टूबर से होने वाले हैं ये 4 बदलाव
image source: google
सरकारी पेंशन स्कीम (APY) से लेकर डीमैट अकाउंट (Demat Account) से जुड़े नए नियम एक अक्टूबर से लागू हो जाएंगे.
image source: google
घेरलू रसोई गैस की कीमतों (LPG Price) में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को लेकर भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) बड़े बदलाव करने जा रहा है.
image source: google
रसोई गैस की कीमत
हर महीने की पहली तारीख को सरकारी ऑयल कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं.
image source: google
त्योहारी सीजन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में कटौती कर सकती हैं.
image source: google
क्रेडिट कार्ड से पेमेंट के नियमरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन नियम अक्टूबर की पहली तारीख से लागू होने जा रहा है.
image source: google
पेमेंट कंपनियों को 1 अक्टूबर से कार्ड के बदले जो वैकल्पिक कोड या टोकन (Token) दिया जाएंगे, वो यूनिक होंगे और कई कार्ड के लिए एक ही टोकन से काम चल जाएगा.
image source: google
बैंक कार्ड नेटवर्क को टोकन जारी करने से पहले बैंक से मंजूरी भी लेनी पड़ सकती है.
image source: google
डीमैट अकाउंट लॉगिन सिस्टम
डीमैट अकाउंट लॉगिन के लिए 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिव नहीं किया है, तो एक अक्टूबर से अपने ट्रेडिंग खाते का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.