म्यूचल फंड में एसआईपी के जरिए करोड़पति बनने का 15 x 15 x 15 नियम क्या आप जानते हैं अगर नहीं तो अब देर ना करें
Image Source: Google
Gyanmanchrb
बीते एक वर्ष से शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है। हालांकि, इसके बावजूद भी निवेशकों का भरोसा अभितक डगमगाया नहीं है।
Image Source: Google
हाल के वर्षों में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसकी वजह है कि छोटी बचत योजनाओं सहित FD पर ब्याज दरों में कटौती की गई है।
Image Source: Google
इसके चलते निवेशक अधिक रिटर्न के लिए म्यूचुअल का रुख कर रहे हैं। इसके चलते म्यूचुअल फंड के तहत एसेट अंडर मैनेजमेंट बढ़कर लगभग 40 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है।
Image Source: Google
ऐसे में अगर आप भी म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) के जरिये निवेश करते हैं तो आपको 15X15X15 नियम को जरूर जाननी चाहिए। यह कम टाइम में आपको करोड़पति बनाने में हेल्प करेगा।
Image Source: Google
क्या है 15X15X15 का फॉर्म्युला?
सरल शब्दों में बताये तो 15X15X15 नियम तीन फैक्टर के इर्द-गिर्द घूमता है, निवेश मूल्य, निवेश अवधि और अपेक्षित रिटर्न।
Image Source: Google
और इस नियम को अमल में लाने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को सबसे अच्छे मैकेनिज्म के रूप में देखा जा रहा है।
Image Source: Google
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अगर आप किसी म्यूचुअल फंड में प्रति महीने 15,000 रुपये निवेश करते हैं
Image Source: Google
और उस पर सालाना 15 % की दर से रिटर्न मिलता है तो आप अगले 15 साल में 1 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे।
Image Source: Google
अगर उसी SIP को अगले 15 साल और जारी रहते हैं तो आपका कर्पस बढ़कर 10 करोड़ रुपये हो जाएगा। यह कम्पाउंडिंग की खूबसूरती है।
Image Source: Google
म्यूचुअल फंड पर निवेशकों का भरोसा कायम है।
Image Source: Google
पिछले एक साल से शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, इसके बावजूद भी निवेशकों का भरोसा डगमगाया तक नहीं है।
Image Source: Google
एम्फी के डाटा के अनुसार, सितंबर महीने में SIP के जरिय 12,976 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था ।
Image Source: Google
वहीं, वित्त वर्ष 23 के पहले 6 महीनों में, SIP में प्रवाह लगभग ₹74,234 करोड़ रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि (अप्रैल से सितंबर) में दर्ज ₹56,454 करोड़ से 31.5% ज्यादा है।
Image Source: Google
FY22 में, SIP के जरिये रिकॉर्ड 1,24,566 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
Image Source: Google
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें