डूबते बाजार में अडानी विल्मर समेत 5 शेयरों ने लगाई छलांग, यहां देखिए पूरी लिस्ट

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50) आज गिरावट के साथ खुला है ।

आर्टिकल में हम ऐसे टॉप शेयरों के बारे में बता रहे हैं जो प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट के दौर से गुजर रहे हैं। निफ्टी 50 आज गिरावट के साथ 17,593.85 अंक पर खुला।

वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्सेज में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी गिरावट आई। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व (Fed Reserve) ने ब्याज दरों में तीसरी बार बढ़ोतरी की है।

नैसडैक कंपोजिट 1.37 %, डाउ जोंस में 0.35 %और एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.84 %गिरावट आई।

वॉल स्ट्रीट में आई गिरावट का असर आज एशियाई बाजारों में भी देखने को मिला है ।

आर्टिकल लिखते टाइम निफ्टी 50 इंडेक्स 164.55 अंक यानी 0.93 % की गिरावट के साथ 17,465.25 अंक पर ट्रेड कर रहा था।

ब्रॉडर मार्केट इंडेक्सेज का प्रदर्शन भी फ्रंटलाइन इंडेक्स के अनुसार रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.01% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.93% गिरावट आयी है।

22 सितंबर के शुरुआती आंकडों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू संस्थागक निवेशक नेट बायर्स रहे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,509.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 263.07 करोड़ रुपये के शेयर बेचा ।