कमाई का शानदार मौकें! सिर्फ ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश

NFO सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 26 सितंबर 2022 को खुलेगा और 7 अक्टूबर 2022 को बंद हो जायेगा .

₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश। मोतीलाल ओसवाल गोल्ड एवं सिल्वर ETF FOF के लिए मिनिमम आवेदन राशि 500 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में होगा .

इसके बाद ETF FOF  के लिए न्यूनतम आवेदन राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में होगी. इस फंड का बेंचमार्क घरेलू बाजार में गोल्‍ड की कीमतें हैं.

यह स्कीम गोल्ड और सिल्वर ETF की यूनिट्स में निवेश कर रिटर्न हासिल करेगी और इस स्कीम के अंतर्गत डेली वेटेज बाजार से ऑपरेट होगा

गोल्ड के लिए शुरुआती हाई एलोकेशन इसके हायर इकोनॉमिक वैल्‍यू और ज्यादा लिक्विड होने के चलते है. इसके अलावे, यह चांदी की मुकाबले ज्‍यादा स्थिर है.

कौन कर सकता है निवेश? मोतीलाल ओसवाल गोल्ड और सिल्वर ETF FOF  के जरिए निवेशक लंबी अवधि में वेल्‍थ क्रिएशन कर सकते हैं.

निवेश के नए अवसर लाने के मकसद से मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने गोल्ड और सिल्वर ETF FOF  लॉन्च किए हैं.

बड़ी डायवर्सिफिकेशन मिक्‍स उपलब्‍ध कराता है क्योंकि सोने और चांदी दोनों का इक्विटी से कम संबंध है और इस तरह एक बेहतर डायवर्सिफिकेशन का लाभ मिलता है.

निवेशक पोर्टेबल एसेट और बढ़ती इकोनॉमिक वैल्‍यू का लाभ लेते हुए बाजार की अस्थिरता के खिलाफ रिस्‍क को कम करने में सक्षम होंगा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां एनएफओ की जानकारी दी गई है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)